ETV Bharat / city

हल्द्वानी: पुलिस का कड़ा रुख, बिना पास जिले में प्रवेश पर 116 लोगों पर मामला दर्ज

हल्द्वानी में कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. उसके बावजूद लोगों का बिना पास बाहरी क्षेत्रों से जिले में प्रवेश जारी है.

haldwani news
कोरोना को लेकर पुलिस अपनाया कड़ा रुख
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 1:14 PM IST

हल्द्वानी: जनपद में कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिले लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. उसके बावजूद भी बिना अनुमति और बिना पास के बाहरी लोग जनपद में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन से अभी तक 116 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है.

बिना पास जिले में प्रवेश पर 116 लोगों पर मामला दर्ज.

बता दें कि एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि जनपद में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सीमाओं और बैरियर, चौकियों पर चेकिंग अभियान चला रहा है. कुछ लोग बाहरी राज्यों के कंटेनमेंट जोन से आकर नैनीताल जनपद में बिना अनुमति कोविड-19 टेस्ट कराए झूठे दस्तावेज और चोरी छुपे रहने का प्रयास कर रहे थे. जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लॉकडाउन से अभी तक 119 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने बाहरी राज्यों से आकर जनपद में संक्रमण फैलाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: उत्तरखंड में कोरोना: प्रदेश में 6,667 पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 70 की मौत

एसएसपी ने कहा है कि कोई भी बाहरी राज्यों से बिना अनुमति और बिना कोविड-19 जांच कराए पाया गया तो, उसके खिलाफ संक्रमण फैलाने और आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. एसएसपी ने बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के दृष्टिगत गलत तरीके से जनपद में प्रवेश न करें. साथ ही कहा कि प्रवेश के दौरान स्टेजिंग एरिया में जाकर जांच कराना आवश्यक है.

हल्द्वानी: जनपद में कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिले लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. उसके बावजूद भी बिना अनुमति और बिना पास के बाहरी लोग जनपद में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन से अभी तक 116 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है.

बिना पास जिले में प्रवेश पर 116 लोगों पर मामला दर्ज.

बता दें कि एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि जनपद में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सीमाओं और बैरियर, चौकियों पर चेकिंग अभियान चला रहा है. कुछ लोग बाहरी राज्यों के कंटेनमेंट जोन से आकर नैनीताल जनपद में बिना अनुमति कोविड-19 टेस्ट कराए झूठे दस्तावेज और चोरी छुपे रहने का प्रयास कर रहे थे. जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लॉकडाउन से अभी तक 119 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने बाहरी राज्यों से आकर जनपद में संक्रमण फैलाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: उत्तरखंड में कोरोना: प्रदेश में 6,667 पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 70 की मौत

एसएसपी ने कहा है कि कोई भी बाहरी राज्यों से बिना अनुमति और बिना कोविड-19 जांच कराए पाया गया तो, उसके खिलाफ संक्रमण फैलाने और आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. एसएसपी ने बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के दृष्टिगत गलत तरीके से जनपद में प्रवेश न करें. साथ ही कहा कि प्रवेश के दौरान स्टेजिंग एरिया में जाकर जांच कराना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.