हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दु:ख जताया. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रकाश पंत का निधन प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है. उत्तराखंड राज्य बनने के बाद प्रथम विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनके साथ काम किया था. प्रकाश पंत को सदन संचालन करने का पूरा अनुभव था.
इंदिरा हृदयेश ने प्रकाश पंत के निधन पर दु:ख जताते हुए कहा कि अल्प आयु में प्रकाश पंत की मृत्यु हो गई. जिसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी. साथ ही कहा कि प्रकाश पंत का इस दुनिया से जाने से उनके परिवार के साथ त्रिवेंद्र सरकार को भी क्षति हुई है. प्रकाश पंत जैसे काबिल मंत्री नहीं मिल सकते हैं. प्रकाश पंत सदन का सारा काम दिखते थे. और सही ढंग से उसका संचालन करते थे.