हल्द्वानी: नैनीताल जिले में ब्लाइंड मर्डर केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरोवर नगरी नैनीताल अज्ञात लाशों का पनाहगाह बनता जा रहा है. दो दिन पहले कालाढूंगी थाना क्षेत्र में मिली एक अधजली महिला की शिनाख्त पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. इसके आलावा जिले में मिले आधा दर्जन से अधिक अज्ञात शवों की शिनाख्त करना भी पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.
गौरतलब है कि नैनीताल-उधम सिंह नगर उत्तर प्रदेश से लगा हुआ क्षेत्र है. जिसके चलते अधिकतर डेड बॉडी उत्तर प्रदेश से लाकर यहां साक्ष्य छुपाने के लिए फेंक दी जाती है. इन अज्ञात डेड बॉडी में सबसे ज्यादा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पाई गई हैं. पिछले साल लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में 4 लोगों की हत्या कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया था. जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ें: पहाड़ों की रानी को जाम से मुक्ति दिलाएगा 'रेडियो', पुलिस ने बनाया ये खास प्लान
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि नैनीताल जिले में जंगल के क्षेत्र ज्यादा हैं. जिसके चलते अपराधी जंगलों में अज्ञात शव को फेंक जाते हैं. ऐसे ही अज्ञात शवों की शिनाख्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.