हल्द्वानी: उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से हालात बेकाबू हो गए हैं. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि सेना को मदद के लिए बुलाना पड़ा है. खासकर नैनीताल जिले में हालात बेकाबू हैं. नैनीताल शहर का देश के बाकी हिस्सों से सड़क संपर्क टूट चुका है.
पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बरसात ने नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. रामगढ़ ब्लॉक में एक मकान के ऊपर मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि व्यक्ति घायल है. सड़क टूटने के चलते रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने आर्मी की मदद मांगी है.
रानीखेत से आर्मी की डोगरा रेजीमेंट के जवानों को रेस्क्यू और राहत कार्य के लिए बुलाया गया है. राज्य सरकार ने केंद्र से भी मदद मांगी है. केंद्र आर्मी और एयर फोर्स के जवानों को रेस्क्यू के लिए भेज रहा है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: रामगढ़ ब्लॉक में नदी में समाए कई मकान, कई लापता
एसडीएम प्रतीक जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि सड़क मार्ग बंद होने के चलते राहत-बचाव कार्य में देरी हो रही है. इस कारण आर्मी और एयरफोर्स की मदद ली जा रही है. आर्मी और एयर फोर्स के जवानों के आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा.