ETV Bharat / city

कांग्रेस का चुनाव थीम सॉन्ग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बीजेपी को नहीं आया रास, ये बोले अजय भट्ट

कांग्रेस का चुनाव थीम सॉन्ग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा', बीजेपी को रास नहीं आया. नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस गाने को लेकर हरीश रावत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने खुद ही काम बिगाड़ दिया था.

Congress election theme song
कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 12:34 PM IST

हल्द्वानी: हरदा के 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा', पोस्टर वीडियो लॉन्च पर अजय भट्ट ने तंज कसा है. अजय भट्ट ने हरीश रावत के लिए कहा कि- भाई साहब ने तो अकेले काम बिगाड़ दिया था. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिस समय हरीश रावत मुख्यमंत्री थे उस समय उन्होंने अकेले ही मुख्यमंत्री रहते हुए काम बिगाड़ दिया था.

दरअसल, सोमवार को नई दिल्ली AICC मुख्यालय में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. 2 मिनट 48 सेकंड के इस थीम सॉन्ग के बोल- 'तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा, भाजपा नहीं आएगी दोबारा' है. इसमें बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और चुनावी वादों को लेकर निशाना साधा गया है.

कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' थीम सॉन्ग लॉन्च


अजय भट्ट ने कसा तंज: कांग्रेस के पोस्टर और वीडियो लॉन्च पर नैनीताल सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने निशाना साधा है. अजय भट्ट ने कहा कि जिस समय हरीश रावत मुख्यमंत्री थे, उस समय उन्होंने अकेले ही मुख्यमंत्री रहते हुए काम बिगाड़ दिया था. हरीश रावत अब अपनी कमियां छुपाने के लिए बीजेपी के मुख्यमंत्रियों पर तरह-तरह की बयान बाजी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि हरीश रावत ने सोमवार को दिल्ली में उत्तराखंड के तीन मुख्यमंत्रियों के ऊपर वीडियो और पोस्टर लॉन्च किया है. इसमें तीन मुख्यमंत्रियों ने 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, नहीं आएगी भाजपा सरकार दोबारा' के नारे के साथ तीनों मुख्यमंत्रियों को कांग्रेस द्वारा नाकाम बताया गया है.

हरीश रावत ने खुद काम बिगाड़ा था- अजय भट्ट: अजय भट्ट ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि जिस समय भाई साहब मुख्यमंत्री थे, उस समय विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए 5-5 करोड़ रुपए देने की बात कही थी. तब हरीश रावत ने कहा था कि जो लोग मंत्री बनेंगे जितना कमाना चाहे कमा सकते हैं. वह आंख बंद कर लेंगे. इसको सब लोगों ने देखा था. ऐसा कहने वाले लोगों के मुंह से 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' शब्द शोभा नहीं दे रहा है. उन्होंने अकेले ही काम बिगाड़ दिया था. अजय भट्ट ने कहा कि हाईकमान के निर्देश पर मुख्यमंत्री बदले गए हैं और सभी ने अपने काम को बखूबी से निभाया है. उन मुख्यमंत्री द्वारा जनता के लिए कई योजनाएं भी चलाई गई हैं, जिससे जनता को सीधे लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: कल केजरीवाल ने देहरादून में की थी बड़ी रैली, आज कोरोना संक्रमित होकर हुए आइसोलेट

अजय भट्ट का केजरीवाल पर झूठे आश्वासन का आरोप: वहीं सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड पहुंच आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सेना में शहीद होने वाले परिवार को एक करोड़ रुपए सहायता देने और सैनिकों के रिटायर्ड होने पर उनको सरकारी नौकरी दिए जाने के सवाल पर अजय भट्ट ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले यह सब काम दिल्ली में कर लें. इसके बाद वह उत्तराखंड में घोषणा करें. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जनता को केवल झूठे आश्वासन देने और बरगलाने का काम कर रहे हैं. हालांकि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के बहकावे में आने वाली नहीं है.

हल्द्वानी: हरदा के 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा', पोस्टर वीडियो लॉन्च पर अजय भट्ट ने तंज कसा है. अजय भट्ट ने हरीश रावत के लिए कहा कि- भाई साहब ने तो अकेले काम बिगाड़ दिया था. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिस समय हरीश रावत मुख्यमंत्री थे उस समय उन्होंने अकेले ही मुख्यमंत्री रहते हुए काम बिगाड़ दिया था.

दरअसल, सोमवार को नई दिल्ली AICC मुख्यालय में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. 2 मिनट 48 सेकंड के इस थीम सॉन्ग के बोल- 'तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा, भाजपा नहीं आएगी दोबारा' है. इसमें बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और चुनावी वादों को लेकर निशाना साधा गया है.

कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' थीम सॉन्ग लॉन्च


अजय भट्ट ने कसा तंज: कांग्रेस के पोस्टर और वीडियो लॉन्च पर नैनीताल सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने निशाना साधा है. अजय भट्ट ने कहा कि जिस समय हरीश रावत मुख्यमंत्री थे, उस समय उन्होंने अकेले ही मुख्यमंत्री रहते हुए काम बिगाड़ दिया था. हरीश रावत अब अपनी कमियां छुपाने के लिए बीजेपी के मुख्यमंत्रियों पर तरह-तरह की बयान बाजी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि हरीश रावत ने सोमवार को दिल्ली में उत्तराखंड के तीन मुख्यमंत्रियों के ऊपर वीडियो और पोस्टर लॉन्च किया है. इसमें तीन मुख्यमंत्रियों ने 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, नहीं आएगी भाजपा सरकार दोबारा' के नारे के साथ तीनों मुख्यमंत्रियों को कांग्रेस द्वारा नाकाम बताया गया है.

हरीश रावत ने खुद काम बिगाड़ा था- अजय भट्ट: अजय भट्ट ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि जिस समय भाई साहब मुख्यमंत्री थे, उस समय विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए 5-5 करोड़ रुपए देने की बात कही थी. तब हरीश रावत ने कहा था कि जो लोग मंत्री बनेंगे जितना कमाना चाहे कमा सकते हैं. वह आंख बंद कर लेंगे. इसको सब लोगों ने देखा था. ऐसा कहने वाले लोगों के मुंह से 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' शब्द शोभा नहीं दे रहा है. उन्होंने अकेले ही काम बिगाड़ दिया था. अजय भट्ट ने कहा कि हाईकमान के निर्देश पर मुख्यमंत्री बदले गए हैं और सभी ने अपने काम को बखूबी से निभाया है. उन मुख्यमंत्री द्वारा जनता के लिए कई योजनाएं भी चलाई गई हैं, जिससे जनता को सीधे लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: कल केजरीवाल ने देहरादून में की थी बड़ी रैली, आज कोरोना संक्रमित होकर हुए आइसोलेट

अजय भट्ट का केजरीवाल पर झूठे आश्वासन का आरोप: वहीं सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड पहुंच आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सेना में शहीद होने वाले परिवार को एक करोड़ रुपए सहायता देने और सैनिकों के रिटायर्ड होने पर उनको सरकारी नौकरी दिए जाने के सवाल पर अजय भट्ट ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले यह सब काम दिल्ली में कर लें. इसके बाद वह उत्तराखंड में घोषणा करें. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जनता को केवल झूठे आश्वासन देने और बरगलाने का काम कर रहे हैं. हालांकि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के बहकावे में आने वाली नहीं है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.