हल्द्वानी: प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की टीम नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन पर रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला हल्द्वानी का है, जहां वन विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 7 वाहनों को जब्त किया है. सभी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- कभी देखा है पहाड़ी का टूटना, देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक तराई पूर्वी वन प्रभाग की विशेष सुरक्षा बल टीम को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर टीम ने हल्द्वानी-बरेली मार्ग पर अवैध खनन ले जाते हुए 6 ट्रक और एक पिक अप वाहन को पकड़ा. टीम ने जब चालकों से खनन संबंधित दस्तावेज मांगे तो उनके पास कोई कागजात उपलब्ध नहीं थे. जिसके बाद सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया.
पढ़ें- चुनाव में गायब हुईं क्षेत्रीय बोलियां, इस तरह से कुमाऊंनी लोगों को जागरूक कर रहा निर्वाचन विभाग
एसओजी प्रभारी चंदन सिंह अधिकारी का कहना है कि चुनाव के दौरान सरकारी तंत्र चुनाव में व्यस्त हैं. ऐसे में अवैध खनन का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं. जिसको लेकर वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.