देहरादून: प्रदेश में लगातार चलती शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ाई हुई है. देहरादून के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. वहीं मैदानी जनपदों में दिन के वक्त कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.
पढ़ें-गणतंत्र दिवस: नैनीताल पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गौरतलब है कि आज प्रदेश में सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के मैदानी जनपदों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में सुबह के वक्त घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाया रह सकता है . आज राजधानी का अधिकतम तापमान 18.0 और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहेगा.
पढ़ें-1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर आने वाले विदेशी अतिथियों की पूरी सूची
पंतनगर में अधिकतम तापमान 19.2डिग्री, न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 14.6 और न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री तक रहेगा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री तक रहेगा.