देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आग लगने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भगवानपुर से सामने आया है. जहां देहरादून से रुड़की जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत ये रही कि बस में आग लगने के बाद भी सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक रणवीर सिंह से फोन पर बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया अचानक हुए इस हादसे का संज्ञान लेते हुए निगम की टेक्निकल टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. ये टीम आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाएगी.
निगम के महाप्रबंधक खुद इस बात को स्वीकारते नजर आए कि आजकल उत्तराखंड परिवहन निगम की जो बसें विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं वह 8 से 10 साल पुरानी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही टाटा और अशोक लेलैंड कंपनी से 300 बसें परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो जाएंगी, वैसे ही पुरानी बसों को बेड़े से बाहर कर दिया जाएगा.