ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9am - गंगा दशहरा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गंगा दशहरा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब. आतंकी धमकी के बीच आधी रात को हरिद्वार का रियलिटी चेक. रुड़की मेयर की आवाज वायरल ऑडियो से हुई मैच. शॉप में तमंचा लेकर घुसे 6 बदमाश. रामनगर के फाटो जोन में झांसी के सैलानियों की जिप्सी पलटी. देहरादून के ऑटो चालकों की मुख्य मार्गों से ई रिक्शा हटाने की मांग. पढ़िए उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में...

Uttarakhand Top Ten News
उत्तराखंड की सुबह की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 8:59 AM IST

1. गंगा दशहरा स्नान: हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, आज मिटेंगे 10 तरह के पाप
आज गंगा दशहरा है. गंगा दशहरा को मां गंगा के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है. गंगा दशहरा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है.

2. Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा आज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
गंगा दशहरा के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. ऐसे में इस दिन गंगा नदी में स्नान, पूजा अर्चना, दान पुण्य करना विशेष महत्व रखता है. ज्योतिषियों की मानें तो 9 जून यानी आज गंगा दशहरा मनाया जा रहा है. गंगा दशहरा पर हस्त नक्षत्र का योग बन रहा है. ऐसे में इस बार स्नान, पूजा-अर्चना, दान का विशेष योग बन रहा है.

3. आतंकी धमकी के बीच आधी रात को हरिद्वार का रियलिटी चेक, ऐसी मिली सुरक्षा व्यवस्था
ईटीवी भारत की टीम ने हरिद्वार के प्रमुख स्थलों में रात के समय सुरक्षा व्यवस्थाओं का रियलिटी चेक किया. क्योंकि, गंगा दशहरा पर आतंकियों ने धमाके की चेतावनी दी है. लिहाजा, इस चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. इसी के मद्देनजर रियलिटी चेक में सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया. जहां कुछ हद तक सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल मिली, लेकिन रेलवे स्टेशन पर कुछ खास इंतजाम नहीं मिले.

4. रुड़की मेयर की आवाज वायरल ऑडियो से हुई मैच, पुलिस ने कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा लेटर
पिछले दिनों सुबोध गुप्ता ने रुड़की मेयर पर लीज रिन्यूअल करने के एवज में 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था. जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. मामले की जांच के लिए वायरल ऑडियो के साथ मेयर की आवाज का सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट में वायरल ऑडियो से मेयर की आवाज मैच हो गई है. मामले में पुलिस ने मेयर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन से संस्तुति मांगी है.

5. हरिद्वार: शॉप में तमंचा लेकर घुसे 6 बदमाश, कनपटी पर रख किया लूटपाट का प्रयास, एक दबोचा गया
हरिद्वार जिले में बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. शहर में आए दिन लूट, चोरी और डकैती जैसी वारदातें हो रही हैं. ताजा मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पर बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में डकैती का प्रयास किया.

6. लोहाघाट MLA खुशाल सिंह ने HC में नहीं रखा अपना पक्ष, अब होगी एकपक्षीय सुनवाई
लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के खिलाफ जो चुनाव याचिका दायर हुई थी, उस पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को अपना पक्ष रखने के लिए 8 जून तक आखिरी मौका दिया था. लेकिन विधायक खुशाल सिंह अधिकारी कोर्ट में शामिल नहीं हुई.

7. Chardham Yatra: अब तक 148 श्रद्धालुओं की मौत, 17 लाख से ज्यादा लोगों ने टेका मत्था
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक 17 लाख 47 हजार 772 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा ने तो सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार केदारनाथ धाम में एक महीने में 5 लाख तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं.

8. रामनगर के फाटो जोन में झांसी के सैलानियों की जिप्सी पलटी, कई घायल
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के फाटो जोन में झांसी के पर्यटकों से भरी जिप्सी पलट गई. जिससे पर्यटकों को मामूली चोटें आई. बताया जा रहा है कि जिप्सी ओवर स्पीड में थी, जिससे हादसे का शिकार हो गई.

9. देहरादून के ऑटो चालकों की मुख्य मार्गों से ई रिक्शा हटाने की मांग, कहा- रोजगार खत्म किया
देहरादून में ई रिक्शा और ऑटो संचालकों में विवाद चल रहा है. राजधानी देहरादून के ऑटो चालक आरोप लगा रहे हैं कि ई रिक्शा ने उनका रोजगार छीन लिया है. ऑटो चालकों की मांग है कि देहरादून के मुख्य मार्गों से ई रिक्शा हटाए जाएं.

10. उत्तराखंड में गर्मी के तेवर जारी, तापमान 40°C पार, लू से ऐसे बचें
देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों के पसीने छूट रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी गर्मी अपना तेवर दिखाएगी. इस बावत मौसम विभाग ने गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. लिहाजा, लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा.

1. गंगा दशहरा स्नान: हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, आज मिटेंगे 10 तरह के पाप
आज गंगा दशहरा है. गंगा दशहरा को मां गंगा के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है. गंगा दशहरा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है.

2. Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा आज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
गंगा दशहरा के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. ऐसे में इस दिन गंगा नदी में स्नान, पूजा अर्चना, दान पुण्य करना विशेष महत्व रखता है. ज्योतिषियों की मानें तो 9 जून यानी आज गंगा दशहरा मनाया जा रहा है. गंगा दशहरा पर हस्त नक्षत्र का योग बन रहा है. ऐसे में इस बार स्नान, पूजा-अर्चना, दान का विशेष योग बन रहा है.

3. आतंकी धमकी के बीच आधी रात को हरिद्वार का रियलिटी चेक, ऐसी मिली सुरक्षा व्यवस्था
ईटीवी भारत की टीम ने हरिद्वार के प्रमुख स्थलों में रात के समय सुरक्षा व्यवस्थाओं का रियलिटी चेक किया. क्योंकि, गंगा दशहरा पर आतंकियों ने धमाके की चेतावनी दी है. लिहाजा, इस चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. इसी के मद्देनजर रियलिटी चेक में सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया. जहां कुछ हद तक सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल मिली, लेकिन रेलवे स्टेशन पर कुछ खास इंतजाम नहीं मिले.

4. रुड़की मेयर की आवाज वायरल ऑडियो से हुई मैच, पुलिस ने कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा लेटर
पिछले दिनों सुबोध गुप्ता ने रुड़की मेयर पर लीज रिन्यूअल करने के एवज में 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था. जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. मामले की जांच के लिए वायरल ऑडियो के साथ मेयर की आवाज का सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट में वायरल ऑडियो से मेयर की आवाज मैच हो गई है. मामले में पुलिस ने मेयर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन से संस्तुति मांगी है.

5. हरिद्वार: शॉप में तमंचा लेकर घुसे 6 बदमाश, कनपटी पर रख किया लूटपाट का प्रयास, एक दबोचा गया
हरिद्वार जिले में बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. शहर में आए दिन लूट, चोरी और डकैती जैसी वारदातें हो रही हैं. ताजा मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पर बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में डकैती का प्रयास किया.

6. लोहाघाट MLA खुशाल सिंह ने HC में नहीं रखा अपना पक्ष, अब होगी एकपक्षीय सुनवाई
लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के खिलाफ जो चुनाव याचिका दायर हुई थी, उस पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को अपना पक्ष रखने के लिए 8 जून तक आखिरी मौका दिया था. लेकिन विधायक खुशाल सिंह अधिकारी कोर्ट में शामिल नहीं हुई.

7. Chardham Yatra: अब तक 148 श्रद्धालुओं की मौत, 17 लाख से ज्यादा लोगों ने टेका मत्था
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक 17 लाख 47 हजार 772 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा ने तो सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार केदारनाथ धाम में एक महीने में 5 लाख तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं.

8. रामनगर के फाटो जोन में झांसी के सैलानियों की जिप्सी पलटी, कई घायल
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के फाटो जोन में झांसी के पर्यटकों से भरी जिप्सी पलट गई. जिससे पर्यटकों को मामूली चोटें आई. बताया जा रहा है कि जिप्सी ओवर स्पीड में थी, जिससे हादसे का शिकार हो गई.

9. देहरादून के ऑटो चालकों की मुख्य मार्गों से ई रिक्शा हटाने की मांग, कहा- रोजगार खत्म किया
देहरादून में ई रिक्शा और ऑटो संचालकों में विवाद चल रहा है. राजधानी देहरादून के ऑटो चालक आरोप लगा रहे हैं कि ई रिक्शा ने उनका रोजगार छीन लिया है. ऑटो चालकों की मांग है कि देहरादून के मुख्य मार्गों से ई रिक्शा हटाए जाएं.

10. उत्तराखंड में गर्मी के तेवर जारी, तापमान 40°C पार, लू से ऐसे बचें
देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों के पसीने छूट रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी गर्मी अपना तेवर दिखाएगी. इस बावत मौसम विभाग ने गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. लिहाजा, लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.