1. Rajya Sabha Election: उत्तराखंड में राज्यसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी, जानिए कब है वोटिंग
उत्तराखंड से खाली हो रही एक राज्यसभा सीट के लिए 10 जून को मतदान है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत है. ऐसे में उसके प्रत्याशी की जीत तय है. इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशी चयन की कसरत तेज कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा को राज्य से छह नामों का पैनल भेजने के निर्देश दिए थे.
2. CM धामी के खिलाफ हरीश रावत ने थामी प्रचार की कमान, चंपावत में डाला डेरा
सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत चंपावत पहुंचे. चंपावत में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष द्वारा शासन की शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है.
3. चिटहरा भूमि घोटाले में 9 लोगों पर FIR, उत्तराखंड के इन IAS-IPS अफसरों के परिजनों के नाम भी शामिल
चिटहरा भूमि घोटाले में सीएम योगी के निर्देश के बाद 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी यशपाल तोमर पर भी धारा 467, 468, 476 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. आईएएस मीनाक्षी सुंदरम, आईएएस बृजेश संत और आईपीएस राजीव स्वरूप के परिजनों के नाम सामने आए हैं. ये सभी अधिकारी हरिद्वार जिले में डीएम और एसएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं.
4. चारधाम यात्रा में बारिश डाल सकती है विघ्न, 70KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, अलर्ट जारी
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सोमवार को भी केदारघाटी में बारिश के बाद केदारनाथ यात्रा 3 घंटे के लिए रोक दी गई थी.
5. देहरादून मैगी प्वाइंट पर दुकानदारों पर धारदार हथियार से हमला, तीन गंभीर घायल
देहरादून मैगी प्वाइंट पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से दुकानदारों और ग्राहकों के साथ मारपीट की गई. इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हमला करने वालों में एक शिवसेना का नेता भी बताया जा रहा है. उनके साथ करीब 20-25 लोग मौजूद थे. जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं.
6. लक्सर पुलिस ने मां-बेटे को मिलवाया, मस्जिद निर्माण और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग
बीते साल यानी 21 मई 2021 को घर से लापता हुई एक बुजुर्ग महिला को लक्सर पुलिस ने उसके बेटे से मिलवाया है. जबक, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. साथ ही लक्सर में मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने को कहा है.
7. उत्तराखंड में 192 मदरसों पर कार्रवाई होगी कार्रवाई, बाकी भी रडार पर
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि उत्तराखंड में कुल 425 मदरसे हैं, जिनमें से 192 राज्य और केंद्र सरकार की मदद से चलते हैं, लेकिन यह मदरसे शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त नहीं है. ऐसे में इन मदरसों को शिक्षा विभाग से मान्यता लेनी होगी, अन्यथा इनको बंद करना होगा.
8. डीएलएड प्रशिक्षुओं की परीक्षा में हो सकती थी बड़ी गलती, समय रहते हुआ समाधान
डीएलएड प्रशिक्षुओं की परीक्षा में एक बड़ी गलती होते-होते बच गई. बागेश्वर में होने वाली परीक्षा के लिए गलती से गढ़वाल मंडल के प्रश्नपत्र पहुंच गए थे, मगर समय रहते इसे ठीक कर लिया गया.
9. शराब पीकर स्कूल आना मास्टर जी को पड़ा महंगा, पौड़ी CEO ने किया निलंबित
पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल में तैनात सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई शिक्षक देवेंद्र लाल पर शराब पीकर स्कूल आने और बच्चों को पीटने पर हुई है.
10. उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानें अपने शहर के रेट
केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद लोगों को बड़ी राहत दी है. देहरादून में आज पेट्रोल के दाम 95.22 रुपए प्रति लीटर है. जबकि डीजल का दाम 90.26 रुपए प्रति लीटर है.