1. उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 59 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें 6 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से प्रत्याशी होंगे.
2. उत्तराखंड बीजेपी की पहली लिस्ट में 10 विधायकों के कटे टिकट, इनके उम्मीदों पर फिरा पानी
उत्तराखंड बीजेपी में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही 10 विधायकों के उम्मीदों पर पानी फिर गया है. जिसमें खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, यमकेश्वर विधानसभा से रितु खंडूरी, द्वाराहाट से महेश नेगी, गंगोलीहाट से मीना गंगोला समेत अन्य सिटिंग विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.
3. 5वीं बार BJP ने मदन कौशिक पर जताया भरोसा, दिल्ली से लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. बीजेपी ने हरिद्वार विधानसभा सीट से मदन कौशिक को प्रत्याशी बनाया है. मदन कौशिक 5वीं बार बीजेपी के टिकट पर हरिद्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
4. चुनाव में हाशिए पर 'आधी आबादी', बीजेपी की पहली सूची में 6 महिलाओं को जगह, ऋतु खंडूड़ी का कटा टिकट
उत्तराखंड बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए कुल 59 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं. इनमें महिलाओं के प्रतिनिधित्व को देखें तो कुल 6 विधानसभा सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है. इस बार खास बात ये है कि महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का ही टिकट काटा दिया है.
5. हरक की मौजूदा स्थिति: न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम, न इधर के हुए न उधर के हम
उत्तराखंड के जाने-माने नेता और अपनी हनक से बीजेपी-कांग्रेस की नाक में दम करने वाले हरक सिंह रावत के लिए बीते कुछ दिन काले दिन से कम नहीं गुजरे हैं. 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में बगावत कर बीजेपी में शामिल होकर प्रमुख विभागों के मंत्री बनने से लेकर पार्टी से निकाले जाने तक का सफर तय करने वाले हरक इस वक्त पशोपेश की स्थिति में है.
6. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 4818 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत, एक्टिव केस 24 हजार पार
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 4818 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 4 मरीजों की भी मौत हुई है. वहीं, एक्टिव केस 24 हजार के पार हो गए हैं.
7. वसीम रिजवी को एक और झटका, हरिद्वार जिला न्यायालय से भी जमानत याचिका खारिज
धर्म संसद विवादित बयान मामले में जेल गए जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वसीम रिजवी को अभी जेल में ही रहना होगा. दरअसल, जिला न्यायालय हरिद्वार की अदालत ने वसीम रिजवी की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
8. बंद घर में मिली 17 लाख की अवैध शराब, चुनाव में इस्तेमाल की आशंका
अल्मोड़ा में एफएसटी और एसओजी की संयुक्त टीम ने देवलीखेत में एक बंद मकान के अंदर अवैध शराब बरामद की. जिसकी बाजार में कीमत 17 लाख रुपए बताई जा रही है.
9. चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश, सफेद चादर में ढके कई बुग्याल
चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते बदरीनाथ धाम सहित हेमकुण्ड साहिब, गोरसो बुग्याल, घाट और देवाल क्षेत्र के कनोल, वाण वैदनी चोपता सफेद चादर में ढक गए हैं.
10. मसूरी में स्क्रैप टायरों से बनी इन चीजों को लोग कर रहे काफी पसंद, आकर्षण का बना केंद्र
मसूरी में विभिन्न आकार के स्क्रैप टायरों का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें सुंदर रंगों से सजाया गया है. वहीं स्क्रैप टायरों पर की गई बेहतरीन कारीगरी लोगों और सैलानियों को भी भा रही है.