ETV Bharat / city

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस: प्रदेशभर में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अनदेखी से छलका आंदोलनकारियों का दर्द - agitators on Uttarakhand State Foundation Day

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य आंदोलनकारियों का दर्द भी छलका. उन्होंने कहा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने आते हैं लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आज मुख्यमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे.

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 1:30 AM IST

देहरादून/टिहरी/अल्मोड़ा: 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य 20वें साल में प्रवेश कर गया है. इस मौके पर प्रदेशभर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अपनी संस्कृति और विरासत को संजोने और दिखाने का प्रयास किया गया. राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग तस्वीरें सामने आई. राजधानी देहरादून में जहां राज्य आंदोलनकारियों ने पुराने दिनों को याद करते हुए शहीदों को नमन किया तो वहीं टिहरी और सोमेश्वर में भी स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर इस महत्वपूर्ण दिन को याद किया.

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिव


छलका राज्य आंदोलनकारियों का दर्द
राजधानी में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य आंदोलनकारियों ने मंगल गीत गाकर उत्सव की शुरुआत की. जिसके बाद शहीद स्मारक पर लोकगीत, हास्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई. इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों का दर्द भी छलका. उन्होंने कहा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने आते हैं लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आज मुख्यमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे.

पढ़ें-उत्तराखंड@19: उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष को नहीं मिली एंट्री, लौटे बैरंग

बाइक रैली निकालकर दून पहुंचे विधायक
वहीं दूसरी ओर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बाइक रैली निकाली. वे रुड़की से काफिला बनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सीधे देहरादून शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की.

पढ़ें-उत्तराखंड स्थापना दिवस: इन 19 सालों में वे चर्चित घोटाले, जिन्होंने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां

टिहरी में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
टिहारी में भी राज्य स्थापना दिवस के मौके लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य आन्दोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी गई. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के नई टिहरी स्थित प्रताप इण्टर कॉलेज में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी डॉ. वी0 षणमुगम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

पढ़ें-उत्तराखंड स्थापना दिवसः मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पैतृक गांव से दी शुभकामनाएं, गिनाईं उपलब्धियां

आन्दोलनकारियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने राज्य आन्दोलनकारियों को पुष्पमाला ओर शॉल भेंटकर सम्मानित किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने राज्य की विकास पुस्तिका 'उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर', जनपद की 'विकास पुस्तिका 2018-19' का भी विमोचन किया.
इस मौके पर बोलते हुए डीएम ने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा राज्य की तरक्की में हम सभी को मिलकर काम करने की जरुरत है.


स्कूली बच्चों ने दिया बड़ा संदेश
सोमेश्वर में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने ग्रामीण इलाकों में बढ़ते नशे के खिलाफ जन जागरुकता रैली निकाली.छात्रों और शिक्षकों ने नशे को सामाजिक और पारम्परिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया. उन्होंने कहा कि आज की इस युवा पीढ़ी को इससे दूर रहने की जरुरत है. छात्रों ने बमन फल्या, राजकीय स्वास्थ्य केंद्र और सोमेश्वर बाजार में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही शिक्षकों ने सामाजिक सौहार्द की शिक्षा देते हुए छात्रों को एकजुट होने का संदेश दिया.

देहरादून/टिहरी/अल्मोड़ा: 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य 20वें साल में प्रवेश कर गया है. इस मौके पर प्रदेशभर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अपनी संस्कृति और विरासत को संजोने और दिखाने का प्रयास किया गया. राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग तस्वीरें सामने आई. राजधानी देहरादून में जहां राज्य आंदोलनकारियों ने पुराने दिनों को याद करते हुए शहीदों को नमन किया तो वहीं टिहरी और सोमेश्वर में भी स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर इस महत्वपूर्ण दिन को याद किया.

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिव


छलका राज्य आंदोलनकारियों का दर्द
राजधानी में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य आंदोलनकारियों ने मंगल गीत गाकर उत्सव की शुरुआत की. जिसके बाद शहीद स्मारक पर लोकगीत, हास्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई. इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों का दर्द भी छलका. उन्होंने कहा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने आते हैं लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आज मुख्यमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे.

पढ़ें-उत्तराखंड@19: उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष को नहीं मिली एंट्री, लौटे बैरंग

बाइक रैली निकालकर दून पहुंचे विधायक
वहीं दूसरी ओर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बाइक रैली निकाली. वे रुड़की से काफिला बनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सीधे देहरादून शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की.

पढ़ें-उत्तराखंड स्थापना दिवस: इन 19 सालों में वे चर्चित घोटाले, जिन्होंने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां

टिहरी में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
टिहारी में भी राज्य स्थापना दिवस के मौके लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य आन्दोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी गई. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के नई टिहरी स्थित प्रताप इण्टर कॉलेज में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी डॉ. वी0 षणमुगम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

पढ़ें-उत्तराखंड स्थापना दिवसः मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पैतृक गांव से दी शुभकामनाएं, गिनाईं उपलब्धियां

आन्दोलनकारियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने राज्य आन्दोलनकारियों को पुष्पमाला ओर शॉल भेंटकर सम्मानित किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने राज्य की विकास पुस्तिका 'उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर', जनपद की 'विकास पुस्तिका 2018-19' का भी विमोचन किया.
इस मौके पर बोलते हुए डीएम ने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा राज्य की तरक्की में हम सभी को मिलकर काम करने की जरुरत है.


स्कूली बच्चों ने दिया बड़ा संदेश
सोमेश्वर में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने ग्रामीण इलाकों में बढ़ते नशे के खिलाफ जन जागरुकता रैली निकाली.छात्रों और शिक्षकों ने नशे को सामाजिक और पारम्परिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया. उन्होंने कहा कि आज की इस युवा पीढ़ी को इससे दूर रहने की जरुरत है. छात्रों ने बमन फल्या, राजकीय स्वास्थ्य केंद्र और सोमेश्वर बाजार में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही शिक्षकों ने सामाजिक सौहार्द की शिक्षा देते हुए छात्रों को एकजुट होने का संदेश दिया.

Intro: 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य 20 वे वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन कर फूलमाला चढ़ाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


Body: इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने मंगल गीत गाकर उत्सव की शुरुआत की उसके बाद शहीद स्मारक पर बनाए गए मंच में लोकगीत हास्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए गए। तो वहीं राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य बनने के बाद इतिहास गवाह है कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने आते हैं लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आज मुख्यमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे जिस पर सभी मातृ शक्ति व शहीदों के परिजन और आंदोलनकारियों ने कड़ी भर्त्सना की है।
वाइट प्रदीप कुकरेती राज्य आंदोलनकारी


Conclusion: दूसरी ओर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल बाइक रैली के माध्यम से काफिला बनाते हुए रुड़की के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सीधे देहरादून शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर उन्होंने अपनी भावनाएं भी व्यक्त की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.