ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में क्या है राजधानी की कहानी, कौन है पावरफुल और किसकी है बत्ती गुल, जानें - uttarakhand election

प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चारों सरगर्मियां तेज हैं. हर कोई दल पंचायत चुनाव की तैयारियों में लगा है. ऐसे में ईटीवी भारत पंचायत चुनाव से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी खबर अपने खास कार्यक्रम पंचायत 'पावर' के जरिए अपने पाठकों तक पहुंचा रहा है.

पंचायत चुनाव में क्या है राजधानी की कहानी, जानें
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:00 AM IST

देहरादून: प्रदेश की राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कवायद तेज हो गई है. राजनीति की धुरी होने के कारण दून के पंचायत चुनाव अपने आप में खास हो जाते हैं. . राजधानी के धरातलीय चुनाव पर हर कोई दल दावेदारी जता रहा है. यहां के मुद्दों और माहौल को भांप कर दल अपनी सियासी जमीन तैयार करने में लगे हैं. आइये आपको बतातें हैं जिले में कहां पंचायतों की क्या स्थिति है.

पंचायत चुनाव में क्या है राजधानी की कहानी, जानें

देहरादून में पंचायत 'पावर'

जिला ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
देहरादून 401 220 30

देहरादून में कब-कब होगा पंचायत का 'एक्शन'

पहला चरण दूसरा चरण तीसरा चरण
डोईवाला, रायपुर सहसपुर, कालसी विकासनगर, चकराता

देहरादून में (जिला पंचायत) की 30 सीटों में नौ सीटें ही अनारक्षित रखी गई हैं. निकाय परिसीमन से पहले यहां जिला पंचायत की कुल 43 सीट हुआ करती थीं, लेकिन इसके बाद जिले की सरकार का आकार घटकर महज 30 सीटों तक ही सीमित हो गया है. इसी के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लॉक प्रमुख) की कुल छह सीटों को आरक्षित रखा गया है, जबकि दो सीटें जनरल के लिए हैं.
इससे पहले 2014 में केवल चकराता सीट को अनारक्षित रखा गया था. आइये आपको बताते हैं देहरादून में क्षेत्र पंचायत के लिए कौन-कौन सी सीटें किस किस के लिए आरक्षित हैं.
देहरादून में क्षेत्र पंचायत प्रमुख की स्थिति

ब्लॉक प्रमुख वर्ष 2019 वर्ष 2014
सहसपुर अनुसूचित जन जाति महिला अन्य पिछड़ा वर्ग
रायपुर अनुसूचित जाति महिला महिला
चकराता अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अनारक्षित
कालसी अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जनजाति
विकासनगर अनारक्षित अनुसूचित जाति
डोईवाला अनारक्षित अनुसूचित जनजाति

आइये अब एक नजर डालते हैं जिला पंचायत की सीटों पर...लाखामंडल,व्यासनहरी,शेरपुर अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है. जबकि शाहपुर,कल्याणपुर,डाकपत्थर द्वितीय, केदारावाला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. मोहना,आरा,बनाड़ और बास्तिल अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. बायला,रायगी अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. माजरीग्रांट तृतीय और जस्सोवाला अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. नवाबगढ़ और भुड्डी द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, खदरी खड़कमाफ प्रथम,शंकरपुर द्वितीय,साहबनगर महिला के लिए रिजर्व हैं.जबकि द्वारा ,अस्थल,हरिपुर कलां तृतीय, बड़कोट माफी,सुद्धोवाला, चंद्रोटी अनराक्षित रखी गई हैं.

ये हैं जिला पंचायत के आरक्षण की स्थिति

अनुसूचित जनजाति महिला अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति महिला अनुसूचित जाति
लाखामंडल ,बायला केदारावाला शाहपुर, कल्याणपुर मोहना
व्यासनहरी,रायगी --- डाकपत्थर द्वितीय आरा
शेरपुर --- बनाड़,बास्तिल

ये हैं जिला पंचायत के आरक्षण की स्थिति

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अनराक्षित
माजरीग्रांट तृतीय नवाबगढ़ खदरी खड़कमाफ प्रथम
द्वारा भुड्डी द्वितीय शंकरपुर द्वितीय,अस्थल
जस्सोवाला साहबनगर
हरिपुर कलां तृतीय खुशहालपुर
बड़कोट माफी,सुद्धोवाला उदपाल्टा
चंद्रोटी,एटनबा,कचटा मंगरौली ,मलेथा

ये तो रही देहरादून जिले के पंचायतों की स्तिथि की... आईये अब बात करते यहां किसी कौन सा दल पंचायत में पावरपुल साबित हो सकता है. जिले में विधानसभा के हिसाब से नजर डाली जाये तो यहां विधानसभा की 10 सीटें हैं..जिनमें से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि रायपुर और चकराता सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.

देहरादून जिले में कौन कितना 'पावरफुल'

विधानसभा पार्टी विधायक
ऋषिकेश बीजेपी प्रेमचंद अग्रवाल
चकराता कांग्रेस प्रीतम सिंह
सहसपुर बीजेपी सहदेव सिंह पुण्डीर
राजपुर बीजेपी खजान दास
देहरादून कैंट बीजेपी हरबन्स कपूर
मसूरी बीजेपी गणेश जोशी
डोईवाला बीजेपी त्रिवेन्द्र सिंह रावत
धरमपुर बीजेपी विनोद चमोली
रायपुर कांग्रेस उमेश शर्मा (काऊ)

वहीं बात अगर लोकसभा सीटों की करें यो यहां भी बीजेपी का ही पलड़ा भारी है... कुल मिलाकर कहा जाये पंचायत चुनाव में बीजेपी अन्य दलों से एक कदम आगे ही नजर आती है...लेकिन चुनाव में कब कौन बाजी पलट दे कहा नहीं जा सकता है खासतैर पर जब बात पंचायत चुनावों की हो तो यहां किसी भी तरह के पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

पंचायत चुनाव के मुद्दे

अब बात करते हैं देहरादून जिले के पंचायत के मुद्दों की...तो सड़क, बिजली, पानी,नालियों की साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति यहां इस बार के प्रमुख मुद्दों में शामिल हैं.

देहरादून: प्रदेश की राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कवायद तेज हो गई है. राजनीति की धुरी होने के कारण दून के पंचायत चुनाव अपने आप में खास हो जाते हैं. . राजधानी के धरातलीय चुनाव पर हर कोई दल दावेदारी जता रहा है. यहां के मुद्दों और माहौल को भांप कर दल अपनी सियासी जमीन तैयार करने में लगे हैं. आइये आपको बतातें हैं जिले में कहां पंचायतों की क्या स्थिति है.

पंचायत चुनाव में क्या है राजधानी की कहानी, जानें

देहरादून में पंचायत 'पावर'

जिला ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
देहरादून 401 220 30

देहरादून में कब-कब होगा पंचायत का 'एक्शन'

पहला चरण दूसरा चरण तीसरा चरण
डोईवाला, रायपुर सहसपुर, कालसी विकासनगर, चकराता

देहरादून में (जिला पंचायत) की 30 सीटों में नौ सीटें ही अनारक्षित रखी गई हैं. निकाय परिसीमन से पहले यहां जिला पंचायत की कुल 43 सीट हुआ करती थीं, लेकिन इसके बाद जिले की सरकार का आकार घटकर महज 30 सीटों तक ही सीमित हो गया है. इसी के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लॉक प्रमुख) की कुल छह सीटों को आरक्षित रखा गया है, जबकि दो सीटें जनरल के लिए हैं.
इससे पहले 2014 में केवल चकराता सीट को अनारक्षित रखा गया था. आइये आपको बताते हैं देहरादून में क्षेत्र पंचायत के लिए कौन-कौन सी सीटें किस किस के लिए आरक्षित हैं.
देहरादून में क्षेत्र पंचायत प्रमुख की स्थिति

ब्लॉक प्रमुख वर्ष 2019 वर्ष 2014
सहसपुर अनुसूचित जन जाति महिला अन्य पिछड़ा वर्ग
रायपुर अनुसूचित जाति महिला महिला
चकराता अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अनारक्षित
कालसी अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जनजाति
विकासनगर अनारक्षित अनुसूचित जाति
डोईवाला अनारक्षित अनुसूचित जनजाति

आइये अब एक नजर डालते हैं जिला पंचायत की सीटों पर...लाखामंडल,व्यासनहरी,शेरपुर अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है. जबकि शाहपुर,कल्याणपुर,डाकपत्थर द्वितीय, केदारावाला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. मोहना,आरा,बनाड़ और बास्तिल अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. बायला,रायगी अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. माजरीग्रांट तृतीय और जस्सोवाला अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. नवाबगढ़ और भुड्डी द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, खदरी खड़कमाफ प्रथम,शंकरपुर द्वितीय,साहबनगर महिला के लिए रिजर्व हैं.जबकि द्वारा ,अस्थल,हरिपुर कलां तृतीय, बड़कोट माफी,सुद्धोवाला, चंद्रोटी अनराक्षित रखी गई हैं.

ये हैं जिला पंचायत के आरक्षण की स्थिति

अनुसूचित जनजाति महिला अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति महिला अनुसूचित जाति
लाखामंडल ,बायला केदारावाला शाहपुर, कल्याणपुर मोहना
व्यासनहरी,रायगी --- डाकपत्थर द्वितीय आरा
शेरपुर --- बनाड़,बास्तिल

ये हैं जिला पंचायत के आरक्षण की स्थिति

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अनराक्षित
माजरीग्रांट तृतीय नवाबगढ़ खदरी खड़कमाफ प्रथम
द्वारा भुड्डी द्वितीय शंकरपुर द्वितीय,अस्थल
जस्सोवाला साहबनगर
हरिपुर कलां तृतीय खुशहालपुर
बड़कोट माफी,सुद्धोवाला उदपाल्टा
चंद्रोटी,एटनबा,कचटा मंगरौली ,मलेथा

ये तो रही देहरादून जिले के पंचायतों की स्तिथि की... आईये अब बात करते यहां किसी कौन सा दल पंचायत में पावरपुल साबित हो सकता है. जिले में विधानसभा के हिसाब से नजर डाली जाये तो यहां विधानसभा की 10 सीटें हैं..जिनमें से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि रायपुर और चकराता सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.

देहरादून जिले में कौन कितना 'पावरफुल'

विधानसभा पार्टी विधायक
ऋषिकेश बीजेपी प्रेमचंद अग्रवाल
चकराता कांग्रेस प्रीतम सिंह
सहसपुर बीजेपी सहदेव सिंह पुण्डीर
राजपुर बीजेपी खजान दास
देहरादून कैंट बीजेपी हरबन्स कपूर
मसूरी बीजेपी गणेश जोशी
डोईवाला बीजेपी त्रिवेन्द्र सिंह रावत
धरमपुर बीजेपी विनोद चमोली
रायपुर कांग्रेस उमेश शर्मा (काऊ)

वहीं बात अगर लोकसभा सीटों की करें यो यहां भी बीजेपी का ही पलड़ा भारी है... कुल मिलाकर कहा जाये पंचायत चुनाव में बीजेपी अन्य दलों से एक कदम आगे ही नजर आती है...लेकिन चुनाव में कब कौन बाजी पलट दे कहा नहीं जा सकता है खासतैर पर जब बात पंचायत चुनावों की हो तो यहां किसी भी तरह के पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

पंचायत चुनाव के मुद्दे

अब बात करते हैं देहरादून जिले के पंचायत के मुद्दों की...तो सड़क, बिजली, पानी,नालियों की साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति यहां इस बार के प्रमुख मुद्दों में शामिल हैं.

Intro:Body:



देहरादून:  प्रदेश की राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कवायद तेज हो गई है. राजनीति की धुरी होने के कारण दून के पंचायत चुनाव अपने आप में खास हो जाते हैं.  . राजधानी के धरातलीय चुनाव पर हर कोई दल दावेदारी जता रहा है. यहां के मुद्दों और माहौल को भांप कर दल अपनी सियासी जमीन तैयार करने में लगे हैं. आइये आपको बतातें हैं जिले में कहां पंचायतों की क्या स्थिति है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.