ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव मतगणना: यहां जानें LIVE रिजल्ट - Panchayat Election Latest News

प्रदेश के 89 विकासखंडों में मतगणना जारी है. ग्राम पंचायत प्रधान के 4703 पदों पर परिणाम घोषित हो चुका है. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1850 पदों पर परिणाम घोषित. वहीं जिला पंचायत सदस्य के 86 पदों पर परिणाम घोषित किया गया है.

दिन चढ़ने के साथ आने लगे पंचायत के परिणाम.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 11:11 PM IST

देहरादून: प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. प्रदेश के 12 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. मतगणना के कुछ ही घंटों बाद चुनाव के परिणाम भी सामने आने लगे हैं. वहीं चुनाव के नजीतों को लेकर प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा है.

दिन चढ़ने के साथ आने लगे पंचायत के परिणाम.

प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए कुल 1233 टेबल लगाए गए हैं. साथ ही इस मतगणना के लिए कुल 6,165 मतगणना कर्मियों की तैनाती की गई है. प्रदेश मे हो रही मतगणना में कुल 3006378 मत गिने जाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है. प्रदेश के 89 विकास खंडों में इस समय मतगणना जारी है. मतगणना केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणाम ऑनलाइन घोषित होंगे.

चंपावत में कांग्रेस का नहीं खुला खाता
रैघाव से भाजपा समर्थित प्रत्याशी ज्योति राय, रायकोट से भाजपा की प्रीती पाठक, मटियानी से ललित कुंवर, शक्तिपुर बुंगा से भाजपा की सविता बोहरा ने अपनी जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है. फरतोला जिला पंचायत सीट से निर्दलीय सुरेन्द्र सामन्त ने जीत दर्ज की है. अभी जिला पंचायत सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है.

उधम सिंह नगर में पंचायत सदस्य पर नहीं खुला किसी का खाता
उधम सिंह नगर के 376 ग्राम प्रधान पदों पर 15 निर्विरोध चुने गए हैं. अभी तक 164 ग्राम प्रधानों ने बाजी मार ली है. क्षेत्र पंचायत सदस्य जिले भर में 263 हैं और 7 निर्विरोध चुने गए हैं. 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बाजी मार ली है.
जिला पंचायत सदस्य 35 पदों पर अभी किसी का भी परिणाम नहीं आया है.

बागेश्वर के जिला पंचायत सिमकुना सीट कांग्रेस का कब्जा

बागेश्वर के जिला पंचायत की सिमकुना सीट पर महिला कांग्रेस प्रत्याशी ने विजयी हासिल की है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस एस एस पांगती ने बताया कि जिले में ग्राम प्रधान के 74, बीडीसी के 16 और जिला पंचायत के 1 सीट का परिणाम घोषित हो गया है. जिला पंचायत के 18 सीटों का परिणाम आना शेष है. उन्होंने बताया कि बागेश्वर के रिखाडी सीट से कल्पना चन्दोला ने 329 वोटों से जीत हासिल की है.

रुद्रप्रयाग के विकासखंड ऊखीमठ से जीते प्रधान

हर्षवर्द्धन सेमवाल, अरविंद सिंह, कुंवर सिंह, संगीता देवी, शांता देवी, महावीर सिंह, पर्मिला देवी, पिंकी देवी, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी, मनोरमा देवी, प्रेमलता देवी, संदीप सिंह, विक्रम सिंह, कुंती देवी, सरोज देवी, देवेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, प्रदीप सिंह, दिलबर सिंह, सुदर्शन सिंह, त्रिलोक सिंह, आशा देवी, मुलायम सिंह, विद्या देवी, लक्ष्मी देवी.

ऊखीमठ क्षेत्र पंचायत में जीते प्रत्याशी
भींगी से विनोद प्रसाद, परकंडी प्रथम से सरला देवी, द्वितीय से राजेन्द्र सिंह, मक्कू से जयवीर सिंह, उषाड़ा से सुनीता देवी, बरंगाली से सुनीता देवी, डुंगर सेमला से लक्ष्मी देवी, करोखी से ऊषा भट्ट, मनसूना से रामकृष्ण, राऊलैंक से मुन्नी देवी, गिरीया से बृजेश पंत, गडगू से लक्ष्मण सिंह, कोटमा से सोमेश्वरी भट्ट, गुप्तकाशी से शिवानी देवी.
ऊखीमठ जिला पंचायत

  • परकंडी वार्ड से रीना देवी
  • कालीमठ से विनोद राणा


जखोली ब्लॉक से जिला पंचायत

  • वार्ड स्यूर से रेखा बुटोला
  • खलियाण बांगर मंजू सेमवाल

भाजपा के सेमवाल को निर्दलीय प्रत्याशी ने हराया
अगस्त्यमुनि ब्लॉक जिला पंचायत के कण्डारा, भीरी, सिल्ला बामण गांव, चोपता तथा सतेराखाल के परिणाम आ गए हैं. जिसमें चार सीटों पर निर्दलीय तथा एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कण्डारा सीट पर निर्दलीय सुमन नेगी ने भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न नेगी को हराया. भीरी सीट पर निर्दलीय सुमन्त तिवारी ने प्रकाश पंवार को हराया. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार जिला महामंत्री अनूप सेमवाल अन्तिम स्थान पर रहे. सिल्ला बामण गांव से कुलदीप कण्डारी ने भारत भूषण को, चोपता सीट से सुनीता देवी ने लक्ष्मी देवी को हराकर जीत दर्ज की जबकि सतेराखाल से भाजपा के भूपेन्द्र लाल ने जीत दर्ज की.

  • काशीपुर के ग्राम गोपीपुरा से ग्राम प्रधान पद पर 487 मतों से रीना विजयी घोषित हुई. वहीं, ग्राम गुलजारपुर से जसविंदर कौर ग्राम प्रधान पद पर विजयी घोषित हुए.
  • डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत मतगणना में 6 ग्राम प्रधानों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं. वहीं, 3 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के भी परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमें सोहन सिंह कैंतूरा(जोगीवाला माफी) ध्यान सिंह असवाल (साहब नगर), सागर गिरी (रायवाला), रोहित नोटियाल (गौहरी माफी), दीपिका ब्यास (गुमानीवाला), भगवान सिंह (चक जोगीवाला) ग्राम प्रधान में विजयी हुए हैं. वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य में अमर खत्री (साहब नगर), किशोरी पैन्यूली (गुमानीवाला प्रथम), सिवागिरी (गौरी माफी) विजयी घोषित किए गए हैं.
  • महाराजपुर कनकपुर सीट पर जिला पंचायत सदस्य मेघा ठुकराल ने 308 वोट से की जीत दर्ज की.
  • उधम सिंह नगर के रुद्रपुर की गौरीकला ग्राम पंचायत से रिकाउंटिग करवाने की बात सामने आ रही है. यहां प्रधान पद पर चार वोट से हारी पूजा ने रिकाउंटिंग की मांग की है. प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा के की मांग को स्वीकार करते हुए उच्च अधिकारियों ने रिकाउंटिंग के आदेश हैं.
  • पिथौरागढ़ की मदकोट जिला पंचायत सीट पर बीजेपी की दीपा पांगती ने 400 वोट से जीत दर्ज की है.बीसाबजेड जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित सुनीता देवी, बास्ते सीट से दीपिका बोरा, पांखू से ज्योति जोशी विजयी रही हैं. वहीं चिट्गाल गांव से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल पीछे चल रही हैं.
  • चंपावत के भंडार बोरा में मीना कुंवर प्रधान बनी हैं.
  • जसपुर में छह ग्राम प्रधान और दो बीडीसी सदस्यों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जसपुर में दूसरे 20 टेबल पर दूसरे राउंड की मतगणना हो रही है.
  • गरुड़ विकास खंड में ग्रामसभा जिनखोला से ग्राम प्रधान पद पर मंजू देवी विजयी हुई हैं. दुदिला से गोपाल राम व मटेना से रवि शंकर विजयी हुए हैं. कपकोट विकास खंड से ग्राम सभा झूनी से कुंदन सिंह, तरसार पतियासार से नरेंद्र सिंह, मिखिला खलपट्टा से दुगा देवी, लाहुर से प्रताप सिंह, हरकोट से गंगा हरकोटिया, खाती से कैलाश सिंह प्रधान पद पर विजयी हुए हैं. बागेश्वर विकास खण्ड से ग्राम सभा रिखाडी से भगवती प्रसाद, धारी-2 से कमला देवी विजयी हए हैं. कपकोट विकासखण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का पहला परिणाम भी घोषित हो गया है. लाहुर बीडीसी क्षेत्र से मुन्नी देवी 419 मतों से विजयी घोषित हुई हैं.
  • गदरपुर विकासखंड के खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमिता विश्वास अआगे चल रही हैं। खटोला जिला पंचायत सीट से भाजपा के प्रत्याशी त्रिनाथ विश्वास लगा सकते हैं जीत की जंप
  • कोटाबाग विकासखंड में मेहरोड़ा से चेतना गरजोला, बगड़ मल्ला से भगवती देवी,बगड़ तल्ला से खीम सिंह,घुघू सिगड़ी से मोहन सिंह, बांसी से लाल सिंह ग्राम प्रधान बने हैं. बीडीसी-4 से आमखेड़ा चोरगलिया से नितेश बुधानी 426 जीते हैं. बीडीसी 5 जगतपुर से सज्जन कुमार जीते हैं.
  • अल्मोड़ा जिले के 11 विकासखंडों में पंचायत चुनावों की मतगणना जारी है.जिले में अब तक विभिन्न विकासखंडों से 182 ग्राम प्रधानों ने जीत हासिल कर ली है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है.
  • डोइवाला में पहले राउंड के परिणाम घोषित हो गये हैं. जिसमें जोगीवाला माफी से पवन सिंह कैंतूरा प्रधान पद पर विजय घोषित हुए हैं. सोहन सिंह कैंतूरा को 650 मतों से जीत दर्ज की. उनके प्रतिद्वंदी कमल सिंह को 308 मत पड़े
  • चंपावत में मेरौली गांव से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कल खुड़िया नजदीकी मुकाबले में 7 वोटों से जीते
  • रुद्रपुर ब्लॉक की किच्छा तहसील में शांतिपुरी खमिया नं 2- चंद्रकला कोरंगा, शांतिपुरी 3- राहुल तिवारी, जवाहर नगर- दीपा कांडपाल, शांतिपुरी-1 -विमला जोशी, गड़रिया बाग-गीता देवी ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की है.
  • ऊधम सिंह नगर के गदरपुर की ग्राम सभा श्रीरामपुर से ललिता विश्वास, बुकसोरा से मनदीप कौर, आनंद खेड़ा से इंद्रपाल सिंह, चंदन नगर से विकास सरकार, जयनगर से दीपक पाल और विजय नगर से हरविंदर कौर प्रधान पद पर विजयी रहे हैं. रुद्रपुर के जवाहनगर से बीडीसी सीट पर लता पटवाल और जवाहरनगर-2 से पंकज कोरंगा जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं. वहीं रुद्रपुर के खमियां नं दो में रीता कोरंगा बीडीसी सदस्य बनीं हैं.
  • रुद्रप्रयाग से भी पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. यहां बाडब से सुमन देवी, सेनाग्रसारी से शिव प्रसाद, अखौड़ी से रेखा देवी, मचकड़ी से मधुदेवी, कन्दी से मीना देवी और डांगी बांगर से संध्या ध्यानी प्रधान पद पर विजयी हुई हैं.
  • चंपावत में 5 पदों पर प्रधान निर्वाचित हो गए हैं. गांव चौड़ राजपुरा ,कारी, तामली , बचकोट और तल्ली चौकी से प्रधान निर्वाचित हुये हैं. मुन्नी देवी तामली से, भावना जोशी बचकोर से पुष्कर सिंह, चौड़ा राजपुरा से, जितेंद्र सिंह तल्ली चौकी से जीत दर्ज की है.
  • खटीमा विकासखंड में प्रधान पद के दावेदार नीरज सिंह ग्रामसभा कुटरी से निर्वाचित हुए हैं. ग्राम सभा गैलरी चकरपुर से पूनम देवी तथा गौर पटिया से अनिल चंद ग्राम प्रधान पद की सीट पर जीते हैं.पिथौरागढ़ के विण ब्लॉक के पाभै वल्दिया ग्राम पंचायत से राजेंद्र प्रसाद लगातार दूसरी बार प्रधान चुने गए हैं. राजेंद्र को 98 और निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्कर को 68 मत मिले हैं.
  • हल्द्वानी में लाखनमंडी से प्रधान पद पर भावना बजेठा को 467 वोट मिले हैं. भावना ने 14 मतों जीत दर्ज की है. कुंवरपुर से निवर्तमान प्रधान हरेंद्र बिष्ट की पत्नी चित्रा बिष्ट जीती हैं. चित्रा को 489 वोट मिले हैं. लच्छामपुर से तनुजा पांडे 505 वोट से जीती हैं.
  • द्वाराहाट में रणां से देवकी देवी, मांसर से हेमा देवी सरस्वती, सतीनौगांव से भावना सती, तैलीसुनौली से हेमा बिष्ट, सैलीसुनोली से इंद्र सिंह, कफड़ा से दिनेश चंद्र कबड़वाल तथा उड़ीसा से दिनेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर प्रधान पद पर विजय प्राप्त की है. इसके अलावा बड़ैत से रेखा बिष्ट ने तथा बनोली से प्रशान्त सिंह ने एक-एक वोट से जीत दर्ज की है.
  • लोहाघाट ब्लॉक क्षेत्र में जाखजिंड़ी से पुष्पा कलौनी क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी हैं. खटीमा में पहले राउंड में पहला परिणाम घोषित हो गया है. यहां कुटरी से वार्ड सदस्य सुनील सिंह 101 मत विजयी हुए हैं.
  • खटीमा विकासखंड में से नीरज सिंह ग्रामसभा कुटरी से प्रधान बने हैं. गैलरी चकरपुर से पूनम देवी, गौर पटिया से अनिल चंद ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की है.
  • रुद्रपुर में प्रधान पद पर भारती मंडल,गोविंदनगर से मनीषा, देवनगर से नारायण व गोविंदनगर से मनीषा ने जीत हासिल की है. बीडीसी पद पर दीपक मंडल ने जीत दर्ज की.
    बागेश्वर के विकास खंड कपकोट में चुचेर से भूपाल सिंह, किलपारा से प्रेमनारायण, कुवांरी से धर्मा देवी, बदियाकोट से सोनू दानू, कालो से पुष्पा देवी और माजखेत से कविता ने प्रधान पद पर कब्जा किया है.

देहरादून: प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. प्रदेश के 12 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. मतगणना के कुछ ही घंटों बाद चुनाव के परिणाम भी सामने आने लगे हैं. वहीं चुनाव के नजीतों को लेकर प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा है.

दिन चढ़ने के साथ आने लगे पंचायत के परिणाम.

प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए कुल 1233 टेबल लगाए गए हैं. साथ ही इस मतगणना के लिए कुल 6,165 मतगणना कर्मियों की तैनाती की गई है. प्रदेश मे हो रही मतगणना में कुल 3006378 मत गिने जाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है. प्रदेश के 89 विकास खंडों में इस समय मतगणना जारी है. मतगणना केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणाम ऑनलाइन घोषित होंगे.

चंपावत में कांग्रेस का नहीं खुला खाता
रैघाव से भाजपा समर्थित प्रत्याशी ज्योति राय, रायकोट से भाजपा की प्रीती पाठक, मटियानी से ललित कुंवर, शक्तिपुर बुंगा से भाजपा की सविता बोहरा ने अपनी जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है. फरतोला जिला पंचायत सीट से निर्दलीय सुरेन्द्र सामन्त ने जीत दर्ज की है. अभी जिला पंचायत सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है.

उधम सिंह नगर में पंचायत सदस्य पर नहीं खुला किसी का खाता
उधम सिंह नगर के 376 ग्राम प्रधान पदों पर 15 निर्विरोध चुने गए हैं. अभी तक 164 ग्राम प्रधानों ने बाजी मार ली है. क्षेत्र पंचायत सदस्य जिले भर में 263 हैं और 7 निर्विरोध चुने गए हैं. 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बाजी मार ली है.
जिला पंचायत सदस्य 35 पदों पर अभी किसी का भी परिणाम नहीं आया है.

बागेश्वर के जिला पंचायत सिमकुना सीट कांग्रेस का कब्जा

बागेश्वर के जिला पंचायत की सिमकुना सीट पर महिला कांग्रेस प्रत्याशी ने विजयी हासिल की है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस एस एस पांगती ने बताया कि जिले में ग्राम प्रधान के 74, बीडीसी के 16 और जिला पंचायत के 1 सीट का परिणाम घोषित हो गया है. जिला पंचायत के 18 सीटों का परिणाम आना शेष है. उन्होंने बताया कि बागेश्वर के रिखाडी सीट से कल्पना चन्दोला ने 329 वोटों से जीत हासिल की है.

रुद्रप्रयाग के विकासखंड ऊखीमठ से जीते प्रधान

हर्षवर्द्धन सेमवाल, अरविंद सिंह, कुंवर सिंह, संगीता देवी, शांता देवी, महावीर सिंह, पर्मिला देवी, पिंकी देवी, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी, मनोरमा देवी, प्रेमलता देवी, संदीप सिंह, विक्रम सिंह, कुंती देवी, सरोज देवी, देवेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, प्रदीप सिंह, दिलबर सिंह, सुदर्शन सिंह, त्रिलोक सिंह, आशा देवी, मुलायम सिंह, विद्या देवी, लक्ष्मी देवी.

ऊखीमठ क्षेत्र पंचायत में जीते प्रत्याशी
भींगी से विनोद प्रसाद, परकंडी प्रथम से सरला देवी, द्वितीय से राजेन्द्र सिंह, मक्कू से जयवीर सिंह, उषाड़ा से सुनीता देवी, बरंगाली से सुनीता देवी, डुंगर सेमला से लक्ष्मी देवी, करोखी से ऊषा भट्ट, मनसूना से रामकृष्ण, राऊलैंक से मुन्नी देवी, गिरीया से बृजेश पंत, गडगू से लक्ष्मण सिंह, कोटमा से सोमेश्वरी भट्ट, गुप्तकाशी से शिवानी देवी.
ऊखीमठ जिला पंचायत

  • परकंडी वार्ड से रीना देवी
  • कालीमठ से विनोद राणा


जखोली ब्लॉक से जिला पंचायत

  • वार्ड स्यूर से रेखा बुटोला
  • खलियाण बांगर मंजू सेमवाल

भाजपा के सेमवाल को निर्दलीय प्रत्याशी ने हराया
अगस्त्यमुनि ब्लॉक जिला पंचायत के कण्डारा, भीरी, सिल्ला बामण गांव, चोपता तथा सतेराखाल के परिणाम आ गए हैं. जिसमें चार सीटों पर निर्दलीय तथा एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कण्डारा सीट पर निर्दलीय सुमन नेगी ने भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न नेगी को हराया. भीरी सीट पर निर्दलीय सुमन्त तिवारी ने प्रकाश पंवार को हराया. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार जिला महामंत्री अनूप सेमवाल अन्तिम स्थान पर रहे. सिल्ला बामण गांव से कुलदीप कण्डारी ने भारत भूषण को, चोपता सीट से सुनीता देवी ने लक्ष्मी देवी को हराकर जीत दर्ज की जबकि सतेराखाल से भाजपा के भूपेन्द्र लाल ने जीत दर्ज की.

  • काशीपुर के ग्राम गोपीपुरा से ग्राम प्रधान पद पर 487 मतों से रीना विजयी घोषित हुई. वहीं, ग्राम गुलजारपुर से जसविंदर कौर ग्राम प्रधान पद पर विजयी घोषित हुए.
  • डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत मतगणना में 6 ग्राम प्रधानों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं. वहीं, 3 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के भी परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमें सोहन सिंह कैंतूरा(जोगीवाला माफी) ध्यान सिंह असवाल (साहब नगर), सागर गिरी (रायवाला), रोहित नोटियाल (गौहरी माफी), दीपिका ब्यास (गुमानीवाला), भगवान सिंह (चक जोगीवाला) ग्राम प्रधान में विजयी हुए हैं. वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य में अमर खत्री (साहब नगर), किशोरी पैन्यूली (गुमानीवाला प्रथम), सिवागिरी (गौरी माफी) विजयी घोषित किए गए हैं.
  • महाराजपुर कनकपुर सीट पर जिला पंचायत सदस्य मेघा ठुकराल ने 308 वोट से की जीत दर्ज की.
  • उधम सिंह नगर के रुद्रपुर की गौरीकला ग्राम पंचायत से रिकाउंटिग करवाने की बात सामने आ रही है. यहां प्रधान पद पर चार वोट से हारी पूजा ने रिकाउंटिंग की मांग की है. प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा के की मांग को स्वीकार करते हुए उच्च अधिकारियों ने रिकाउंटिंग के आदेश हैं.
  • पिथौरागढ़ की मदकोट जिला पंचायत सीट पर बीजेपी की दीपा पांगती ने 400 वोट से जीत दर्ज की है.बीसाबजेड जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित सुनीता देवी, बास्ते सीट से दीपिका बोरा, पांखू से ज्योति जोशी विजयी रही हैं. वहीं चिट्गाल गांव से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल पीछे चल रही हैं.
  • चंपावत के भंडार बोरा में मीना कुंवर प्रधान बनी हैं.
  • जसपुर में छह ग्राम प्रधान और दो बीडीसी सदस्यों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जसपुर में दूसरे 20 टेबल पर दूसरे राउंड की मतगणना हो रही है.
  • गरुड़ विकास खंड में ग्रामसभा जिनखोला से ग्राम प्रधान पद पर मंजू देवी विजयी हुई हैं. दुदिला से गोपाल राम व मटेना से रवि शंकर विजयी हुए हैं. कपकोट विकास खंड से ग्राम सभा झूनी से कुंदन सिंह, तरसार पतियासार से नरेंद्र सिंह, मिखिला खलपट्टा से दुगा देवी, लाहुर से प्रताप सिंह, हरकोट से गंगा हरकोटिया, खाती से कैलाश सिंह प्रधान पद पर विजयी हुए हैं. बागेश्वर विकास खण्ड से ग्राम सभा रिखाडी से भगवती प्रसाद, धारी-2 से कमला देवी विजयी हए हैं. कपकोट विकासखण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का पहला परिणाम भी घोषित हो गया है. लाहुर बीडीसी क्षेत्र से मुन्नी देवी 419 मतों से विजयी घोषित हुई हैं.
  • गदरपुर विकासखंड के खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमिता विश्वास अआगे चल रही हैं। खटोला जिला पंचायत सीट से भाजपा के प्रत्याशी त्रिनाथ विश्वास लगा सकते हैं जीत की जंप
  • कोटाबाग विकासखंड में मेहरोड़ा से चेतना गरजोला, बगड़ मल्ला से भगवती देवी,बगड़ तल्ला से खीम सिंह,घुघू सिगड़ी से मोहन सिंह, बांसी से लाल सिंह ग्राम प्रधान बने हैं. बीडीसी-4 से आमखेड़ा चोरगलिया से नितेश बुधानी 426 जीते हैं. बीडीसी 5 जगतपुर से सज्जन कुमार जीते हैं.
  • अल्मोड़ा जिले के 11 विकासखंडों में पंचायत चुनावों की मतगणना जारी है.जिले में अब तक विभिन्न विकासखंडों से 182 ग्राम प्रधानों ने जीत हासिल कर ली है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है.
  • डोइवाला में पहले राउंड के परिणाम घोषित हो गये हैं. जिसमें जोगीवाला माफी से पवन सिंह कैंतूरा प्रधान पद पर विजय घोषित हुए हैं. सोहन सिंह कैंतूरा को 650 मतों से जीत दर्ज की. उनके प्रतिद्वंदी कमल सिंह को 308 मत पड़े
  • चंपावत में मेरौली गांव से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कल खुड़िया नजदीकी मुकाबले में 7 वोटों से जीते
  • रुद्रपुर ब्लॉक की किच्छा तहसील में शांतिपुरी खमिया नं 2- चंद्रकला कोरंगा, शांतिपुरी 3- राहुल तिवारी, जवाहर नगर- दीपा कांडपाल, शांतिपुरी-1 -विमला जोशी, गड़रिया बाग-गीता देवी ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की है.
  • ऊधम सिंह नगर के गदरपुर की ग्राम सभा श्रीरामपुर से ललिता विश्वास, बुकसोरा से मनदीप कौर, आनंद खेड़ा से इंद्रपाल सिंह, चंदन नगर से विकास सरकार, जयनगर से दीपक पाल और विजय नगर से हरविंदर कौर प्रधान पद पर विजयी रहे हैं. रुद्रपुर के जवाहनगर से बीडीसी सीट पर लता पटवाल और जवाहरनगर-2 से पंकज कोरंगा जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं. वहीं रुद्रपुर के खमियां नं दो में रीता कोरंगा बीडीसी सदस्य बनीं हैं.
  • रुद्रप्रयाग से भी पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. यहां बाडब से सुमन देवी, सेनाग्रसारी से शिव प्रसाद, अखौड़ी से रेखा देवी, मचकड़ी से मधुदेवी, कन्दी से मीना देवी और डांगी बांगर से संध्या ध्यानी प्रधान पद पर विजयी हुई हैं.
  • चंपावत में 5 पदों पर प्रधान निर्वाचित हो गए हैं. गांव चौड़ राजपुरा ,कारी, तामली , बचकोट और तल्ली चौकी से प्रधान निर्वाचित हुये हैं. मुन्नी देवी तामली से, भावना जोशी बचकोर से पुष्कर सिंह, चौड़ा राजपुरा से, जितेंद्र सिंह तल्ली चौकी से जीत दर्ज की है.
  • खटीमा विकासखंड में प्रधान पद के दावेदार नीरज सिंह ग्रामसभा कुटरी से निर्वाचित हुए हैं. ग्राम सभा गैलरी चकरपुर से पूनम देवी तथा गौर पटिया से अनिल चंद ग्राम प्रधान पद की सीट पर जीते हैं.पिथौरागढ़ के विण ब्लॉक के पाभै वल्दिया ग्राम पंचायत से राजेंद्र प्रसाद लगातार दूसरी बार प्रधान चुने गए हैं. राजेंद्र को 98 और निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्कर को 68 मत मिले हैं.
  • हल्द्वानी में लाखनमंडी से प्रधान पद पर भावना बजेठा को 467 वोट मिले हैं. भावना ने 14 मतों जीत दर्ज की है. कुंवरपुर से निवर्तमान प्रधान हरेंद्र बिष्ट की पत्नी चित्रा बिष्ट जीती हैं. चित्रा को 489 वोट मिले हैं. लच्छामपुर से तनुजा पांडे 505 वोट से जीती हैं.
  • द्वाराहाट में रणां से देवकी देवी, मांसर से हेमा देवी सरस्वती, सतीनौगांव से भावना सती, तैलीसुनौली से हेमा बिष्ट, सैलीसुनोली से इंद्र सिंह, कफड़ा से दिनेश चंद्र कबड़वाल तथा उड़ीसा से दिनेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर प्रधान पद पर विजय प्राप्त की है. इसके अलावा बड़ैत से रेखा बिष्ट ने तथा बनोली से प्रशान्त सिंह ने एक-एक वोट से जीत दर्ज की है.
  • लोहाघाट ब्लॉक क्षेत्र में जाखजिंड़ी से पुष्पा कलौनी क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी हैं. खटीमा में पहले राउंड में पहला परिणाम घोषित हो गया है. यहां कुटरी से वार्ड सदस्य सुनील सिंह 101 मत विजयी हुए हैं.
  • खटीमा विकासखंड में से नीरज सिंह ग्रामसभा कुटरी से प्रधान बने हैं. गैलरी चकरपुर से पूनम देवी, गौर पटिया से अनिल चंद ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की है.
  • रुद्रपुर में प्रधान पद पर भारती मंडल,गोविंदनगर से मनीषा, देवनगर से नारायण व गोविंदनगर से मनीषा ने जीत हासिल की है. बीडीसी पद पर दीपक मंडल ने जीत दर्ज की.
    बागेश्वर के विकास खंड कपकोट में चुचेर से भूपाल सिंह, किलपारा से प्रेमनारायण, कुवांरी से धर्मा देवी, बदियाकोट से सोनू दानू, कालो से पुष्पा देवी और माजखेत से कविता ने प्रधान पद पर कब्जा किया है.
Intro:Body:

पंचायत चुनाव, उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के परिणाम,पंचायत चुनाव परिणाम,उत्तराखंड न्यूज, पंचायत चुनाव लेटेस्ट न्यूज , पंचायत चुनाव अपडेट, Panchayat Election, Panchayat Election Results in Uttarakhand ,Panchayat Election Results, Panchayat Election Latest News, Panchayat Election Update

Uttarakhand Panchayat Election Results live 

पंचायत चुनाव मतगणना:  दिन चढ़ने के साथ आने लगे पंचायत के परिणाम, यहां जाने रिजल्ट



देहरादून: प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आज मतगणना की जा रही है. प्रदेश के 12 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है.  मतगणना के कुछ ही घंटों बाद चुनाव के परिणाम भी सामने आने लगे हैं. वहीं चुनाव के नजीतों को लेकर प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 



प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए कुल 1233 टेबल लगाए गए हैं. साथ ही इस मतगणना के लिए कुल 6,165 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. प्रदेश में आज होने वाली मतगणना में , 3006378 मत गिने जाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है. प्रदेश के 89 विकास खंडों में इस समय मतगणना जारी है. मतगणना केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणामऑनलाइन घोषित होंगे.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 21, 2019, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.