देहरादून: सरकारी नौकरियों में प्रमोशन पर लगी रोक को लेकर अब उत्तराखंड के कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज यूनियन कल प्रदेशव्यापी रैली के साथ ही सीएम आवास का घेराव करने जा रहा है. यूनियन के लोगों का कहना है कि राज्य सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण पर लगी रोक पर फैसला लेने के लिए आज तक का समय मांगा था. मगर सरकार ने इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया. जिसके कारण कल से वे रैली निकालने जा रहे हैं.
यूनियन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि कल होने वाली रैली परेड ग्राउंड से निकाली जाएगी. जिसमें जनरल ओबीसी इंप्लाइज यूनियन के कर्मचारियों के साथ ही उनका परिवार भी हिस्सा लेगा. उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में इस तरह की रैली निकाली जाएगी. जिसमें सभी कर्मचारी हिस्सा लेंगे.
पढ़ें- बॉलीवुड भी 'आ अब लौटें' से जुड़ा, कपिल शर्मा शो के डॉयरेक्टर भरत व जज अर्चना की भावुक अपील
जनरल-ओबीसी इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सात फरवरी को जनरल ओबीसी कर्मचारियों के हितों में फैसला दिया. मगर कुछ दल सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर राजनीति करते हुए इसे अलग ही रूप देने में लगे हैं. यही नहीं उत्तराखंड सरकार आदेश के बाद भी पदोन्नति पर लगी रोक नहीं हटा रही है.
पढ़ें- 'बंदेया तू मुंह मोड़ के ना जा, बंदेया दहलीज लांघ के ना जा, छोड़ गया तू किस के सहारे'....आ अब लौटें
दीपक जोशी ने बताया कि सचिवालय संघ का दो फाड़ होना और कर्मचारियों के बीच खटास आने की मुख्य वजह राज्य सरकार है. उन्होंने कहा अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पदोन्नति पर लगी रोक को हटा देती तो ऐसी स्थिति पैदा ही नहीं होती. उन्होंने बताया आने वाले दिनों में वे इसे लेकर प्रदेशव्यापी रैली करने जा रहे हैं. जिसके तहत वे सबसे पहले केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का पुतला दहन करेंगे, फिर सभी कर्मचारी सीएम आवास का घेराव करेंगे.