ETV Bharat / city

कांग्रेस के अल्टीमेटम पर खरी नहीं उतरी सरकार, आज सचिवालय गेट पर सांकेतिक उपवास - Congresss ultimatum ends

उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य सरकार को आपदा राहत कार्यों के लिए पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था. कांग्रेस का कहना है कि अल्टीमेटम का समय खत्म हो चुका है. राज्य सरकार इन पांच दिनों में आपदा राहत कार्य ठीक से नहीं कर पाई. इसके विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आज देहरादून में सचिवालय गेट के बाहर धरना देंगे. साथ ही आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे.

Uttarakhand Congress
कांग्रेस उपवास
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:36 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा पर सियासत गरम है. कांग्रेस सरकार पर आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप लगा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता आज देहरादून में सचिवालय गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठेंगे. सांकेतिक उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल होंगे. इस दौरान वे राज्य सरकार से जल्द प्रभावितों तक आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग करेंगे.

गौरतलब है कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आई दैवीय आपदा के पीड़ितों और प्रभावितों के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से 5 दिन का समय बीत जाने के बाद भी आपदा प्रभावितों की किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात की थी. कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की थी कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों और प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाई जाए. इसके लिए कांग्रेस ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था.

ये भी पढ़ेंः होई अष्टमी आज, संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है व्रत, ऐसे करें पूजा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार ने 5 दिन के बाद भी आपदा प्रभावितों के लिए कोई कदम नहीं उठाए. इसके विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राज्य की बीजेपी सरकार को जगाने के लिए सचिवालय गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठने जा रहे हैं. आज सुबह 11:30 बजे कांग्रेस, पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करेगी. सांकेतिक उपवास के दिन कांग्रेस पार्टी अपने आंदोलन की अग्रिम रणनीति भी तैयार करेगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ओवैसी की धमक से बढ़ी हलचल, गड़बड़ाएगा BJP-AAP-कांग्रेस का समीकरण!

देहरादूनः उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा पर सियासत गरम है. कांग्रेस सरकार पर आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप लगा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता आज देहरादून में सचिवालय गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठेंगे. सांकेतिक उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल होंगे. इस दौरान वे राज्य सरकार से जल्द प्रभावितों तक आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग करेंगे.

गौरतलब है कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आई दैवीय आपदा के पीड़ितों और प्रभावितों के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से 5 दिन का समय बीत जाने के बाद भी आपदा प्रभावितों की किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात की थी. कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की थी कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों और प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाई जाए. इसके लिए कांग्रेस ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था.

ये भी पढ़ेंः होई अष्टमी आज, संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है व्रत, ऐसे करें पूजा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार ने 5 दिन के बाद भी आपदा प्रभावितों के लिए कोई कदम नहीं उठाए. इसके विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राज्य की बीजेपी सरकार को जगाने के लिए सचिवालय गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठने जा रहे हैं. आज सुबह 11:30 बजे कांग्रेस, पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करेगी. सांकेतिक उपवास के दिन कांग्रेस पार्टी अपने आंदोलन की अग्रिम रणनीति भी तैयार करेगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ओवैसी की धमक से बढ़ी हलचल, गड़बड़ाएगा BJP-AAP-कांग्रेस का समीकरण!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.