देहारदून: प्रदेश में डेंगू से हो रही मौतों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि डेंगू से लगातार मौतें हो रही है और हालात बेकाबू हो गए हैं. इतनी गंभीर स्थिति में भी मुख्यमंत्री राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में खस्तहाल स्वास्थ्य सेवाओं की शिकायत राज्यपाल से करने जा रही है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि डेंगू को नियंत्रित करने के बजाए मुख्यमंत्री इतनी गंभीर स्थिति में भी राजनीति कर रहे हैं. सीएम पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाने और डेंगू से प्रभावित लोगों के इलाज के प्रबंध दुरुस्त करने के बजाए यह कह रहे हैं कि कांग्रेस डेंगू के मच्छर छोड़ रही है. धस्माना ने कहा कि देहरादून में डेंगू महामारी का रूप ले चुका है. अकेले राजधानी में डेंगू पीड़ितों की संख्या 10000 से ऊपर पहुंच चुकी है. सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए सही आंकड़े तक नहीं बता रही है.
पढ़ें: पंचायत के एक्शन में 'पावर' दिखाने के लिए दलों ने कसी कमर, तारीखों का हुआ एलान
वहीं, सूर्यकांत धस्माना ने इससे पहले रविवार को डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखकर धरना दिया था. उन्होंने देहरादून में बढ़ रहे डेंगू के केसों को नियंत्रित करने की मांग उठाई थी. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि यदि डेंगू को रोकने में स्वास्थ विभाग कोई उचित कदम नहीं उठाता तो ऐसे में वे मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देंगे. लेकिन अब कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि डेंगू को रोकने में नाकाम सरकार की शिकायत उत्तराखंड की राज्यपाल से की जाएगी.