देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का द्विवार्षिक अधिवेशन हरिद्वार रोड स्थित एक बैंकट हॉल में संपन्न हुआ. पूर्व युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उनियाल ने इस अधिवेशन की अध्यक्षता की. अधिवेशन में युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें सदन ने सर्वसम्मति से राजेंद्र सिंह बिष्ट को युवा प्रकोष्ठ का केंद्रीय अध्यक्ष और अर्जुन सिंह खम्पा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना.
युवा प्रकोष्ठ के अधिवेशन में 13 राजनीतिक प्रस्ताव पास किये गये. इस दौरान निर्विरोध चुने गए युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अब प्रदेश भर के युवाओं को यूकेडी जागरूक करेगी. उन्होंने कहा राष्ट्रीय पार्टियों ने प्रदेश के युवाओं को दिग्भ्रमित कर बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है. जिसके लिए वे जागरूकता रैली निकालने जा रहा हैं. जिसमें युवाओं को बताया जाएगा कि उत्तराखंड यूकेडी की देन है. इसे संवारने का काम भी यूकेडी ही करेगी.
पढ़ें-मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग की नई पहल, युवाओं को करेगा प्रशिक्षित
उन्होंने कहां की सिडकुल जैसे संस्थान में यहां के युवाओं को मौका मिलना चाहिए था लेकिन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर समाप्त कर दिए हैं. यूकेडी जल्द ही सिडकुल में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर आंदोलन करेगी.
पढ़ें-उत्तराखंड: बीजेपी ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा, 15 दिसम्बर तक चुना जाएगा प्रदेश अध्यक्ष
यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के द्विवार्षिक अधिवेशन में प्रस्तुत किए गए राजनीतिक प्रस्ताव
- युवा प्रकोष्ठ दल की विचारधारा व संघर्ष को युवाओं के बीच प्रचार प्रसार करते हुए संगठित करेगा
- युवा प्रकोष्ठ को ग्राम, वार्ड, तहसील, ब्लॉक और जनपद स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा
- युवा प्रकोष्ठ सरकार से मांग करता है कि तकनीकी प्रशिक्षित बेरोजगारों की कोपरेटिव समितियां बनाकर राज्य की सरकारी कार्य योजनाओं के निर्माण में शामिल किया जाए. जिससे रोजगार प्राप्त हो सके.
- युवा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में दल की छात्र इकाई उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन को मजबूती प्रदान करने का पूरा सहयोग दिया जाएगा. छात्र संघ चुनावों में युवा प्रकोष्ठ जनपद वार पैनल तैयार करके सहयोग करेगा.
- युवा प्रकोष्ठ ने उत्तराखंड में जेएनयू की तर्ज पर दो यूनिवर्सिटी खुलने का भी प्रस्ताव रखा
- युवा प्रकोष्ठ उत्तराखंड में नशा मुक्त माफिया मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त के लिए संघर्षरत रहेगा