देहरादून: केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार ने 31 मार्च को दी जाने वाली राहत पर रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने 31 मार्च को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की छूट देने के साथ ही हाईवे को खोलने की बात कही थी. रविवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया. जिसके बाद त्रिवेंद्र सरकार ने राहत के फैसले को वापस ले लिया है.
देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को गृह मंत्रालय ने राज्यों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने प्रवासी कामगारों की आवाजाही पर रोक लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए राज्य और जिलों की सीमा सील करने के लिए भी कहा है. जिस देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने 31 मार्च को लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों को दी जाने वाली राहत पर रोक लगा दी है.
पढ़ें- पढ़ें- लॉकडाउन में फंसी शिक्षिकाएं, ETV BHARAT के जरिए सरकार से मांगी मदद
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि अब एक बार फिर से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की. सीएम ने कहा कि जो जहां है, वहीं रहे.
पढ़ें-पढ़ें- लॉकडाउन' में मेयर अनीता शर्मा ने संभाला मोर्चा, असहाय लोगों के लिए बनी 'अन्नदाता'
बता दें इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में फंसे लोगों को राहत देते हुए एक जिले से दूसरे जिले में जाने की छूट दी थी. सरकार ने कहा था कि 31 मार्च को जरुरतमंद लोग एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे. इसके लिए सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. इसके अलावा राज्य सरकार ने इसके लिए हाईवे भी खुले रखने के निर्देश दिए थे.