देहरादून: प्रदेश का आगामी बजट सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में आहूत किया जाएगा. उत्तराखंड कैबिनेट ने बजट सत्र की तारीख तय कर दी है. वहीं तारीखों के ऐलान के बाद वित्त विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
उत्तराखंड का आगामी बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होने जा रहा है. खास बात यह है कि ये बजट सत्र गैरसैंण में आहूत किया जाएगा. उत्तराखंड कैबिनेट ने बुधवार को सत्र की तारीख तय कर ली. गैरसैंण में 3 मार्च से 6 मार्च तक सत्र चलेगा. जबकि, तारीख आगे बढ़ाने को लेकर कार्यमंत्रणा में निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें- महाकुंभ 2021 में शंखनाद से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ गूंजेंगे 1001 शंख
बता दें कि इस सत्र में बजट भाषण भी होगा. जिसके लिए फिलहाल सरकार तैयारियों में जुट गई है. जनवरी में एक दिवसीय विशेष सत्र को छोड़ दिया जाए तो यह 2020 का पहला विधानसभा सत्र है. गैरसैंण में सत्र आहूत होने के चलते इसमें पहाड़ से जुड़े खास निर्णय हो सकते हैं.
पढ़ें-सोमेश्वर: ब्लॉक स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन, ग्राम पंचायतों के लिए युवा क्लबों का गठन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सरकार ने बजट को लेकर खास तैयारियां की हैं. उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सुझावों का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद ही सरकार बजट भाषण को अंतिम रूप देगी. त्रिवेंद्र सरकार से लगातार ही गैरसैंण में सत्र कराये जाने की मांग की जा रही थी. इससे पहले 2019 के अंत में बर्फबारी और ठंड के कारण गैरसैंण में सत्र नहीं हो पाया था. जिसके बाद अब त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण में सत्र करने का फैसला लिया है.