देहरादून: राज्य सहकारिता संघ की 11वीं वार्षिक बैठक गुरुवार को देहरादून में आयोजित की गई. इस बैठक में बताया गया कि संघ को वर्ष 2018-19 में 5 करोड़ 24 लाख का मुनाफा हुआ है, जोकि बड़ी उपलब्धि है. वहीं, इस बैठक में सहकारिता संघ और सहकारिता बैंक के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तराखंड सहकारी संघ के अध्यक्ष बृजभूषण गैरोला ने कहा कि इस बैठक में आगामी सत्र के लिए कार्य योजना पर बातचीत की गई. गैरोला ने बताया कि संघ इस वर्ष हुए मुनाफे से राज्य में कई यूनिट लगाने जा रहा है. जिसके तहत हल्द्वानी के हल्दूचौड़ और उत्तरकाशी के नौगांव में संघ एक बड़ा फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाएगा.
पढ़ें: धर्मनगरी में फॉरेन रिटर्न गणपति में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता, ये है रोचक कहानी
बृजभूषण गैरोला ने कहा कि साल 1954 में रानीखेत में कॉपरेटिव ड्रग फैक्ट्री स्थापित की गई थी. इसी की तर्ज पर पौड़ी गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र खिर्सू में भी एक ड्रग फैक्ट्री बनाई जाएगी. जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा और रोजगार मिलेगा. साथ ही कहा कि ड्रग फैक्ट्री में उत्तराखंड के अलग-अलग भौतिक परिवेश में पायी जाने वाली जड़ी बूटियों की खपत होगी, जिससे किसानों को भी लाभ मिलेगा.
इसके अलावा संघ प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाने और उनसे स्थानीय लोगों की आजीविका को जोड़ने के लिए प्रयास करेगा. पिथौरागढ़ में संघ कीड़ा-जड़ी कलेक्शन केंद्र खोलने का प्रयास कर रहा है.