देहरादून: रायपुर के दो सौ बीघा नामक जगह के आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आवारा कुत्ते लगातार जंगली जानवरों को निशाना बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बीते दो महीने में आवारा कुत्तों ने पांच से ज्यादा हिरणों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, रायपुर रेंज के रेंजर सुभाष चंद्र वर्मा का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी आवारा कुत्तों को जंगल से भगाने का काम भी कर रहे हैं.
दरअसल, रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के आसपास के जंगल में आवासीय भवन के निर्माण के कारण वहां आवारा कुत्ते भी रहने लगे. जो अब जंगली जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो ये आवारा कुत्ते स्थानीय लोगों को भी निशाना बना रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पढ़ें: प्रेमी युगल ने की शादी, कोतवाली में भिडे़ घरवाले, तनाव
वहीं, इस मामले में रायपुर रेंज के रेंजर सुभाष चंद्र वर्मा का कहना है कि आवारा कुत्तों द्वारा जंगली जानवरों को निशाना बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए रायपुर रेंज में लगातार गश्त की जा रही है. इसके अलावा वन विभाग के कर्मचारी आवारा कुत्तों को जंगल से भगाने का काम भी कर रहे हैं.