ETV Bharat / city

नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, जंगली जानवरों को बना रहे निशाना - देहरादून

देहरादून के रायपुर क्षेत्र के जंगलों में आवारा कुत्ते जंगली जानवर को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं, रायपुर रेंज के रेंजर सुभाष चंद्र वर्मा का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी आवारा कुत्तों को जंगल से भगाने का काम भी कर रहे हैं.

नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:01 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 8:27 AM IST

देहरादून: रायपुर के दो सौ बीघा नामक जगह के आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आवारा कुत्ते लगातार जंगली जानवरों को निशाना बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बीते दो महीने में आवारा कुत्तों ने पांच से ज्यादा हिरणों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, रायपुर रेंज के रेंजर सुभाष चंद्र वर्मा का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी आवारा कुत्तों को जंगल से भगाने का काम भी कर रहे हैं.

दरअसल, रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के आसपास के जंगल में आवासीय भवन के निर्माण के कारण वहां आवारा कुत्ते भी रहने लगे. जो अब जंगली जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो ये आवारा कुत्ते स्थानीय लोगों को भी निशाना बना रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें: प्रेमी युगल ने की शादी, कोतवाली में भिडे़ घरवाले, तनाव

वहीं, इस मामले में रायपुर रेंज के रेंजर सुभाष चंद्र वर्मा का कहना है कि आवारा कुत्तों द्वारा जंगली जानवरों को निशाना बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए रायपुर रेंज में लगातार गश्त की जा रही है. इसके अलावा वन विभाग के कर्मचारी आवारा कुत्तों को जंगल से भगाने का काम भी कर रहे हैं.

देहरादून: रायपुर के दो सौ बीघा नामक जगह के आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आवारा कुत्ते लगातार जंगली जानवरों को निशाना बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बीते दो महीने में आवारा कुत्तों ने पांच से ज्यादा हिरणों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, रायपुर रेंज के रेंजर सुभाष चंद्र वर्मा का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी आवारा कुत्तों को जंगल से भगाने का काम भी कर रहे हैं.

दरअसल, रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के आसपास के जंगल में आवासीय भवन के निर्माण के कारण वहां आवारा कुत्ते भी रहने लगे. जो अब जंगली जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो ये आवारा कुत्ते स्थानीय लोगों को भी निशाना बना रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें: प्रेमी युगल ने की शादी, कोतवाली में भिडे़ घरवाले, तनाव

वहीं, इस मामले में रायपुर रेंज के रेंजर सुभाष चंद्र वर्मा का कहना है कि आवारा कुत्तों द्वारा जंगली जानवरों को निशाना बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए रायपुर रेंज में लगातार गश्त की जा रही है. इसके अलावा वन विभाग के कर्मचारी आवारा कुत्तों को जंगल से भगाने का काम भी कर रहे हैं.

Intro:रायपुर रेंज के दोसौ बीघा क्षेत्र के अंतर्गत आवारा कुत्ते जंगली जानवरों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं, हालांकि सूत्रों द्वारा बीते दो महीने के अंतराल में आवारा कुत्तों ने पाँच से ज्यादा हिरणों को नोच कर खा दिया। दरअसल रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज से सटा हुआ आसपास का जंगल जंगली जानवरों के लिए मुफीद जगह हुआ करता था, लेकिन समय बदलने के साथ साथ वहां सरकारी इमारतों के निर्माण होने के साथ-साथ आवासीय निर्माण भी होने लगे, जिसकी कीमत जंगली जानवरों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।


Body: रायपुर के दो सौ बीघा नामक जगह के आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अंधाधुन बस्तियों के निर्माण होने के बाद वहां जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है। इसी क्रम में क्षेत्र के आवारा कुत्ते हिरनों को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं, जिसकी वजह से जागरूक ग्रामवासी भी चिंतित हैं। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि आवारा कुत्ते आम जनमानस को भी अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस मामले में रायपुर रेंज के रेंजर सुभाष चंद्र वर्मा का कहना है कि आवारा कुत्तों द्वारा जंगली जानवरों को निशाना बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसको देखते हुए रायपुर रेंज के तहत लगातार गश्त की जा रही है और आबादी क्षेत्र में आने वाले जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्रों में आने से रोका जा रहा है। इसके अलावा आवारा कुत्तों को वन विभाग के कर्मचारी जंगल से भगाने का काम भी कर रहे हैं।


Conclusion: दरअसल रायपुर ब्लॉक के तहत भोपाल पानी और थानों सहित आसपास के जंगलों में बेतहाशा बस्तियां आबाद होने के चलते जंगली जानवरों के लिए मुसीबत बन कर आई है, जिसकी कीमत जंगली जानवरों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रहा है। इससे प्रतीत होता है कि दो सौ बीघा के आसपास से सटे क्षेत्रों में आवारा कुत्ते लगातार बारहसिंघों को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं,मगर रायपुर रेंज के रेंजर सुभाष चंद्र जोशी का कहना है कि जंगली जानवरों को रिहायशी क्षेत्रों मे आने से रोकने के लिए क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे गश्त की जा रही है, ताकि जंगली जानवरों को रिहायशी क्षेत्रों में आने से रोका जा सके।

नोट- कृपया मृत हिरण की फोटो मेल से उठाने का कष्ट करें
Last Updated : Aug 5, 2019, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.