ETV Bharat / city

देहरादून में चोरी किए गए लाखों के मोबाइल और लैपटॉप के साथ पकड़ा गया किशोर - मोबाइल चोर किशोर को पकड़ा

देहरादून पुलिस ने मोबाइल चोर किशोर को पकड़ा है. विधि विवादित किशोर के पास से 11 स्मार्ट फोन और 3 लैपटॉप मिले हैं. इस किशोर ने विभिन्न घरों से ये मोबाइल और लैपटॉप चुराए थे.

Dehradun crime news
देहरादून अपराध समाचार
author img

By

Published : May 10, 2022, 7:11 AM IST

देहरादून: पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस द्वारा विधि विवादित किशोर को देहराखास काली मंदिर के पास से हिरासत में लिया गया है. किशोर के कब्जे से लाखों की कीमत के चोरी किये गये अलग-अलग कंपनियों के 11 स्मार्ट मोबाइल फोन व विभिन्न कंपनियों के 03 लैपटॉप बरामद किये गए हैं.

दरअसल 07 मई को गौरव रावत निवासी चन्द्र विहार ने शिकायत दर्ज कराई थी की 05 मई की सुबह हम परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी बीच अज्ञात चोर दरवाजा खोलकर घर के अन्दर घुसे और 02 लैपटॉप और 02 मोबाइल फोन चोरी करके ले गये. इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कराया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया.

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे 22 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध किशोर दिखाई दे रहा है. इस पर पुलिस टीम द्वारा काली माता मन्दिर देहराखास के आसपास दून मेडिकल कॉलेज के पास दबिश दी गई. मुखबिर ने बताया कि चन्द्र विहार कारगी के घर के अन्दर से लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी किये गए थे, संदिग्ध किशोर आज उन्हें बेचने की फिराक में है.

सूचना पाकर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थानों पर पुलिस बल नियुक्त कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा सन्दिग्ध किशोर को पकड़ने मे सफलता हासिल की गई. थाना पटेलनगर प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये किशोर से नाम पता पूछा तो वह विधि विवादित किशोर निकला. जिसके द्वारा अपनी उम्र 16 वर्ष बतायी गई.

नाबालिग विधि विवादित किशोर से पूछताछ करने पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्द्र विहार कारगी के बन्द मकान से लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी करना व अन्य स्थानों से अलग-अलग मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करना स्वीकार किया गया. पुलिस द्वारा किशोर से पूछा गया तो किशोर कहने लगा कि मुझे ध्यान नहीं कि यह फोन कहां-कहां से चोरी किये हैं.

ये भी पढ़ें: शामली से बावरिया गिरोह के 4 बदमाश अरेस्ट, दून में 4 घंटे में लूटी थी 5 महिलाओं की चेन

क्या होता है विधि विवादित: जहां एक तरफ किशोरों द्वारा किये गये अपराध के बावत पूर्ण व्यवस्था नये बनाये गये कानून किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख और संरक्षण) अधिनियम 2000 में की गयी है, जिसके अन्तर्गत ही अपराध करने वाले किशोर के विरुद्ध सारी कार्रवाई की जाती है. इस अधिनियम में विधि विवादित किशोर का नाम दिया गया है. अतः किशोर को अपराधी किशोर न कहकर विधि विवादित किशोर कहा जाता है.

देहरादून: पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस द्वारा विधि विवादित किशोर को देहराखास काली मंदिर के पास से हिरासत में लिया गया है. किशोर के कब्जे से लाखों की कीमत के चोरी किये गये अलग-अलग कंपनियों के 11 स्मार्ट मोबाइल फोन व विभिन्न कंपनियों के 03 लैपटॉप बरामद किये गए हैं.

दरअसल 07 मई को गौरव रावत निवासी चन्द्र विहार ने शिकायत दर्ज कराई थी की 05 मई की सुबह हम परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी बीच अज्ञात चोर दरवाजा खोलकर घर के अन्दर घुसे और 02 लैपटॉप और 02 मोबाइल फोन चोरी करके ले गये. इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कराया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया.

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे 22 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध किशोर दिखाई दे रहा है. इस पर पुलिस टीम द्वारा काली माता मन्दिर देहराखास के आसपास दून मेडिकल कॉलेज के पास दबिश दी गई. मुखबिर ने बताया कि चन्द्र विहार कारगी के घर के अन्दर से लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी किये गए थे, संदिग्ध किशोर आज उन्हें बेचने की फिराक में है.

सूचना पाकर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थानों पर पुलिस बल नियुक्त कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा सन्दिग्ध किशोर को पकड़ने मे सफलता हासिल की गई. थाना पटेलनगर प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये किशोर से नाम पता पूछा तो वह विधि विवादित किशोर निकला. जिसके द्वारा अपनी उम्र 16 वर्ष बतायी गई.

नाबालिग विधि विवादित किशोर से पूछताछ करने पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्द्र विहार कारगी के बन्द मकान से लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी करना व अन्य स्थानों से अलग-अलग मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करना स्वीकार किया गया. पुलिस द्वारा किशोर से पूछा गया तो किशोर कहने लगा कि मुझे ध्यान नहीं कि यह फोन कहां-कहां से चोरी किये हैं.

ये भी पढ़ें: शामली से बावरिया गिरोह के 4 बदमाश अरेस्ट, दून में 4 घंटे में लूटी थी 5 महिलाओं की चेन

क्या होता है विधि विवादित: जहां एक तरफ किशोरों द्वारा किये गये अपराध के बावत पूर्ण व्यवस्था नये बनाये गये कानून किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख और संरक्षण) अधिनियम 2000 में की गयी है, जिसके अन्तर्गत ही अपराध करने वाले किशोर के विरुद्ध सारी कार्रवाई की जाती है. इस अधिनियम में विधि विवादित किशोर का नाम दिया गया है. अतः किशोर को अपराधी किशोर न कहकर विधि विवादित किशोर कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.