देहरादूनः आगामी सत्र 2021-22 के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 8 खेलों (एथलेटिक्स, बाक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबाल, क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल और जूडो) के खिलाड़ियों के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रारंभिक चयन ट्रायल आयोजित होने जा रहा है. पिछले सालों की तरह इस साल भी कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं. इसके लिए सभी जिलों के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. ट्रायल प्रक्रिया निर्धारित तिथियों पर सभी चयनित स्थलों पर सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी.
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं ने बताया कि जिला टिहरी गढ़वाल के लिए 16 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर, उत्तरकाशी के लिए 17 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय मनेरा स्पोर्ट्स स्टेडियम, पौड़ी गढ़वाल के लिए 19 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय कंडोलिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रप्रयाग के लिए 20 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि, चमोली के लिए 21 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर, बागेश्वर के लिए 22 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय निकट राजकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पंतनगर कृषि विवि में 110वां किसान मेला आयोजित, उन्नत खेती की मिलेगी जानकारी
इसके साथ ही अल्मोड़ा जिले के लिए 23 अक्टूबर को हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ के लिए 24 अक्टूबर को सुरेंद्र सिंह बल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, चंपावत के लिए 25 अक्टूबर को गौरल चैड़ मैदान निकट जिला खेल कार्यालय, नैनीताल के लिए 26 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी, उधमसिंह नगर के लिए 27 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर, हरिद्वार के लिए 28 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद और देहरादून के लिए 29 अक्टूबर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स रायपुर में चयन स्थल तय किया गया है.