देहरादून: रिस्पना पुल के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के दौरान एक अन्य कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई. हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं.
बता दें कि हादसे के बाद टक्कर मारने वाला कार चालक फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में बारिश का कहर, जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं लोग
घायल चालक का नाम सूरज भाटिया है, जो कि पेशे से एक व्यापारी हैं. सूरज भाटिया ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी जिसके चलते वे नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के बीचों-बीच पलट गई.