देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच अच्छी चीजें भी देखने को मिल रही हैं. लॉकडाउन के कारण गंगा के साथ ही अन्य नदियों में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. वहीं इसके कारण राजधानी दून के प्रदूषण का स्तर भी सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों की मानें तो पिछले कई दशकों में यह पहला मौका है जब राजधानी का प्रदूषण स्तर इतना नीचे रिकॉर्ड किया गया है.
लॉकडॉउन के चलते देहरादून का वातावरण प्रदूषण के लिहाज से काफी ठीक हो गया है. यहां प्रदूषण में 50 से 75 फीसदी की कमी आई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने हाल ही में रायपुर, घंटाघर, आईएसबीटी में प्रदूषण के स्तर की जांच की थी, इसके जो परिणाम सामने आये वो काफी सुखद हैं. यहां अन्य दिनों की तुलना में प्रदूषण का स्तर काफी कम दर्ज किया गया.
पढ़ें- पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों पर हमले की निंदा, चिकित्सकों ने की सहयोग की अपील
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया लॉकडाउन के कारण प्रदूषण में 50 से 75 फीसदी तक की कमी आई है. साथ ही इसके कारण वातावरण में काफी सुधार भी हुआ है. उन्होंने कहा इस लॉकडाउन का असर प्रकृति की हर एक चीज पर पड़ा है, जोकि काफी फायदेमंद हैं.