देहरादून: हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया है. जिसे लेकर देश के भर में विरोध के स्वर बुलंद हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी विभिन्न समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ आवाज उठाई है. देहरादून के धरना स्थल पर विभिन्न समुदाय से जुड़े लोगों ने जमा होकर धरना प्रदर्शन करते हुए इस कानून का पुरजोर विरोध किया.
पढ़ें-कांग्रेस में उठे बवाल पर अजय भट्ट की चुटकी, कहा- विवाद तो उनकी पार्टी की संस्कृति
उन्होंने कहा वे इस कानून के विरोध में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कानून में संशोधन की जरूरत बताई. उन्होंने कहा जिस तरह इस कानून में पड़ोसी देशों बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रहने वाले 6 धर्मों के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है, उसी तरह इस कानून में इन देशों में रहने वाले मुस्लिम धर्म के लोगों को भी नागरिकता देने का प्रावधान होना चाहिए.