देहरादून: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासन द्वारा चुनावी प्रक्रियाएं जोरों पर है. जिलाधिकारी परिसर में आज से नामांकन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. नामांकन 18, 19, 22 और 25 मार्च तक दाखिल किए जाएंगे. वहीं नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन टिहरी संसदीय क्षेत्र के कई लोगों ने नामांकन पर्चे लिए है.
बता दें कि, लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की देखरेख में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले ही दिन नामांकन के लिए 12 उम्मीदवारों ने प्रपत्र लिए. जिनमें एक बीजेपी, एक कांग्रेस, एक बसपा और 6 निर्दलीय समेत तीन अन्य क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं.
हांलाकि अभी कोई भी नामांकन पूर्ण नहीं हुआ है. इसी क्रम में जानकारी देते हुए DM देहरादून एसए मुरुगेशन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गयी हैं. आज नामांकन के पहले दिन तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया हुई है. हांलाकि अभी किसी का भी नामांकन नहीं हुआ है. लेकिन 12 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे हैं.