देहरादून: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला पर विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. दिल्ली में मुकुल वासनिक ने आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. जिसका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवाब दिया है.
पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लिए कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. मुकुल वासनिक ने भाजपा सरकार को दलित विरोधी बताया है. उन्होंने कहा है कि ये ही कारण है कि प्रमोशन में आरक्षण नहीं दिया गया. मुकुल वासनिक के इस बयान पर सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा कांग्रेस की आदत खुद फैसले लेकर दूसरों पर ठीकरा फोड़ने की है.
पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्लास्टिक खाते दिखे तीन बाघ, पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2012 में कांग्रेस सरकार ने ही पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया था. ऐसे में अब कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. सीएम ने कहा कि कुछ भी कहने से पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए.
पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर पार्क में जल्द नजर आएंगे गैंडे, सरकार ने तेज की कवायद
बता दें कि प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर विपक्ष राजनीतिक रूप से लगातार भाजपा पर हमलावर है. जिसका जवाब देने के लिए खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मैदान में उतर आये हैं. कुछ दिन पहले दिये फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को मौलिक अधिकार नहीं माना था. कोर्ट ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण पर राज्य सरकार अपने स्तर से फैसला ले सकती है.