ETV Bharat / city

सांस्कृतिक नगरी में क्या है पंचायतों का हाल, जानें यहां का पॉलिटिकल सिनेरियो

अल्मोड़ा जिला कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में से एक प्रमुख जिला है.ये जिला अपनी सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन के लिए विशेषतौर पर जाना जाता है. अल्मोड़ा के चार विकासखंडों में पहले में हुए मतदान में 62.69 फीसदी मतदान हुआ है.

सांस्कृतिक नगरी में क्या है पंचायतों का हाल.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 2:32 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 8:09 AM IST

अल्मोड़ा: जनपद में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. पहले चरण के चुनाव में जिले के चार विकासखण्डों में मतदान सम्पन्न हो चुके हैं. जिसमें चार विकासखण्डों में कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ है. कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में शुमार अल्मोड़ा जिले का अपना ही सियासी महत्व है. अल्मोड़ा जिले में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जिला पंचायत की 45 सीटें हैं. इस लिहाज से यहां के पंचायत चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं.

सांस्कृतिक नगरी में क्या है पंचायतों का हाल.

एक नजर में अल्मोड़ा

कुल जनसंख्या महिला पुरुष
499594 243763 2555831

अल्मोड़ा में पंचायत 'पावर'

ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
1160 391 45

पहले चरण में कहां-कहां हुआ 'एक्शन'

कुल विकासखंड विकासखंड
4 ताकुला, हवालबाग,लमगड़ा, धौलादेवी

पंचायतों में अब कहां-कहां कब होगा 'एक्शन'

दूसरा चरण तीसरा चरण
चौखुटिया, द्वारहाट, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना सल्ट, स्यालदेह, भिकियासैंण

अल्मोड़ा में मतदान केंद्रों की स्थिति

कुल मतदान स्थल संवेदनशील अतिसंवेदनशील
1234 363 140

ये है ब्लॉकों में आरक्षण की स्थिति (11)

आरक्षित आरक्षित महिला सामान्य महिला अनारक्षित
1 2 4 4

ये हैं जिला पंचायत के आरक्षण की स्थिति (45)

आरक्षित महिला आरक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सामान्य महिला अनारक्षित
5 6 1 16 17

जातिगत समीकरण

अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक राजपूत वोटर उसके बाद ब्राहमण वोटर उसके बाद एससी-एसटी समेत अन्य वोटर रहते हैं.

अल्मोड़ा में कौन दल है 'पावरफुल'

विधानसभा विधायक पार्टी
अल्मोड़ा रघुनाथ सिंह चौहान भाजपा
सोमेश्वर रेखा आर्या भाजपा
सल्ट सुरेन्द्र सिंह जीना भाजपा
रानीखेत करन माहरा कांग्रेस
जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल कांग्रेस
द्वाराहाट महेश नेगी भाजपा

अल्मोड़ा जिले में पंचायत के मुद्दे

  • खेती
  • पलायन
  • बिजली
  • पानी
  • शिक्षा
  • बेरोजगारी

अल्मोड़ा: जनपद में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. पहले चरण के चुनाव में जिले के चार विकासखण्डों में मतदान सम्पन्न हो चुके हैं. जिसमें चार विकासखण्डों में कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ है. कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में शुमार अल्मोड़ा जिले का अपना ही सियासी महत्व है. अल्मोड़ा जिले में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जिला पंचायत की 45 सीटें हैं. इस लिहाज से यहां के पंचायत चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं.

सांस्कृतिक नगरी में क्या है पंचायतों का हाल.

एक नजर में अल्मोड़ा

कुल जनसंख्या महिला पुरुष
499594 243763 2555831

अल्मोड़ा में पंचायत 'पावर'

ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
1160 391 45

पहले चरण में कहां-कहां हुआ 'एक्शन'

कुल विकासखंड विकासखंड
4 ताकुला, हवालबाग,लमगड़ा, धौलादेवी

पंचायतों में अब कहां-कहां कब होगा 'एक्शन'

दूसरा चरण तीसरा चरण
चौखुटिया, द्वारहाट, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना सल्ट, स्यालदेह, भिकियासैंण

अल्मोड़ा में मतदान केंद्रों की स्थिति

कुल मतदान स्थल संवेदनशील अतिसंवेदनशील
1234 363 140

ये है ब्लॉकों में आरक्षण की स्थिति (11)

आरक्षित आरक्षित महिला सामान्य महिला अनारक्षित
1 2 4 4

ये हैं जिला पंचायत के आरक्षण की स्थिति (45)

आरक्षित महिला आरक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सामान्य महिला अनारक्षित
5 6 1 16 17

जातिगत समीकरण

अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक राजपूत वोटर उसके बाद ब्राहमण वोटर उसके बाद एससी-एसटी समेत अन्य वोटर रहते हैं.

अल्मोड़ा में कौन दल है 'पावरफुल'

विधानसभा विधायक पार्टी
अल्मोड़ा रघुनाथ सिंह चौहान भाजपा
सोमेश्वर रेखा आर्या भाजपा
सल्ट सुरेन्द्र सिंह जीना भाजपा
रानीखेत करन माहरा कांग्रेस
जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल कांग्रेस
द्वाराहाट महेश नेगी भाजपा

अल्मोड़ा जिले में पंचायत के मुद्दे

  • खेती
  • पलायन
  • बिजली
  • पानी
  • शिक्षा
  • बेरोजगारी
Intro:
अल्मोड़ा जनपद में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज है। जिले के चार विकासखण्डों में मतदान सम्पन्न भी हो चुके हैं। जिसमें चार विकासखण्डों में कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में शुमार अल्मोड़े जिले का सियासी लिहाज से पंचायत चुनाव में खासा महत्व हैक्योंकि अल्मोड़ा जिले में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जिला पंचायत की 45 सीटें हैं।
अल्मोड़ा जिले में कुल 11 विकासखण्ड हैं। जिनमें धौलादेवी, लमगड़ा ,हवालबाग, ताकुला, भिकियासैंण, चखुटिया, सल्ट , स्याल्दे, द्वाराहाट, ताड़ीखेत, भैसियाछाना हैं। जिनमें से चार विकासखण्डों धौलादेवी, लमगड़ा, हवालबाग, ताकुला में 5 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। द्वितीय चरण का मतदान 11 अक्टूबर को 4 विकासखण्डों द्वाराहाट, चखुटिया, ताड़ीखेत, भैसियाछाना में मतदान होगा वहीं तीसरे और अंतिम चरण में 16 अक्टूबर को तीन विकासखण्डों स्याल्दे, सल्ट और भिकियासैंण में मतदान होगा।
पंचायतों के कुल पद
अल्मोड़ा में जिला पंचायत के 45 पद हैं तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 391 पद है और ग्राम प्रधान के 1160 पद हैं। इसी प्रकार सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 8242 पद है। जिनमें से अभी तक 3 जिला पंचायत सदस्य , 43 क्षेत्र पंचायत सदस्य , 268 ग्राम प्रधान , 2200 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
कुल वोटर
पंचायत चुनाव के लिए अल्मोड़ा जिले में 11 विकासखण्डों में कुल 499594 मतदाता है। जिनमें से 243763 महिलाएं तथा 2555831 पुरूष मतदाता हैं। वहीं जनपद में पंचायत चुनाव में कुल 1234 मतदान स्थल हैं जिसमें से 363 मतदान स्थल संवेदनशील और 140 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

Body:आरक्षण की स्थिति
अल्मोड़ा में 45 जिला पंचायत पदो ंके लिए 6 पद आरक्षित महिला, 5 पद आरक्षित , 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 16 पद सामान्य महिला एवं 17 पद अनारक्षित हैं।
वहीं ब्लाक प्रमुख के लिए 11 विकासखण्डों में 2 पद आरक्षित महिला,1 पद आरक्षित, 4 पद सामान्य महिला एवं 4 पद अनारक्षित हैं।

जातिगत समीकरण
अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक राजपूत वोटर उसके बाद ब्राहमण वोटर उसके बाद एससी-एसटी समेत अन्य वोटर रहते हैं।
मुद्दे
अल्मोड़ा जिले में पंचायत चुनाव में इस बार मुख्य मुद्दे पहाड़ में चैपट होती खेती, पलायन, बिजली, पानी, शिक्षा, बेरोजगारी आदि हैं।
Conclusion:
Last Updated : Oct 7, 2019, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.