ETV Bharat / city

देहरादून के पब और रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस परोसी जा रही शराब, छापेमारी में एक गिरफ्तार - Doon police latest news

पुलिस ने बीती देर रात चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें कई पब, रेस्टोरेंट और बार में छापेमारी की गई.

police-raids-on-doons-bars-pubs-and-restaurants
दून के बार,पब और रेस्टोरेंट्स पर पुलिस की छापेमारी,
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 7:26 PM IST

देहरादून: बीती देर रात थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बार, पब और रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने अवैध रूप से शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट मालिकों और मैनेजर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से रेस्टोरेंट मालिक फरार होने में भी कामयाब रहा. जिसकी तलाश की जा रही है.

दून के कई पब में छापेमारी.

बता दें पिछले कई दिनों से जाखन क्षेत्र के बार, पब और रेस्टोरेंट में देर रात तक शराब पिलाए जाने और निर्धारित समय के बाद भी म्यूजिक सिस्टम चलाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया.

पढ़ें- गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, फूंका कुलपति का पुतला

जिसमें कई पब, रेस्टोरेंट और बार में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पाया गया कि रेस्टोरेंट संचालक बिना बार लाइसेंस के शराब का सेवन करा रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने रेस्टोरेंट से एक हाउस कीपर प्रकाश चंद जोशी को गिरफ्तार किया. इस दौरान मैनेजर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से 16 अंग्रेजी बोतल की शराब और 24 केन बीयर बरामद की.

पढ़ें- ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर लगाया ठगी का आरोप, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि रेस्टोरेंट मैनेजर और हाउस कीपर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही फरार मैनेजर की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बार, पब और रेस्टोरेंट संचालकों को हिदायत दी गई है कि वे निर्धारित शर्तों और नियमों का पालन करें. अगर कोई भी इस मामले में नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: बीती देर रात थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बार, पब और रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने अवैध रूप से शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट मालिकों और मैनेजर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से रेस्टोरेंट मालिक फरार होने में भी कामयाब रहा. जिसकी तलाश की जा रही है.

दून के कई पब में छापेमारी.

बता दें पिछले कई दिनों से जाखन क्षेत्र के बार, पब और रेस्टोरेंट में देर रात तक शराब पिलाए जाने और निर्धारित समय के बाद भी म्यूजिक सिस्टम चलाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया.

पढ़ें- गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, फूंका कुलपति का पुतला

जिसमें कई पब, रेस्टोरेंट और बार में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पाया गया कि रेस्टोरेंट संचालक बिना बार लाइसेंस के शराब का सेवन करा रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने रेस्टोरेंट से एक हाउस कीपर प्रकाश चंद जोशी को गिरफ्तार किया. इस दौरान मैनेजर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से 16 अंग्रेजी बोतल की शराब और 24 केन बीयर बरामद की.

पढ़ें- ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर लगाया ठगी का आरोप, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि रेस्टोरेंट मैनेजर और हाउस कीपर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही फरार मैनेजर की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बार, पब और रेस्टोरेंट संचालकों को हिदायत दी गई है कि वे निर्धारित शर्तों और नियमों का पालन करें. अगर कोई भी इस मामले में नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 19, 2020, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.