ETV Bharat / city

चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाला गिरफ्तार, सामान बरामद

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 5:46 PM IST

देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने दीपनगर के एक बंद घर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है.

चोर गिरफ्तार

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को शनिवार देर शांति विहार से गिरफ्तार कर लिया. चोर के पास से पुलिस ने नकदी सहित चोरी के सोने के जेवर बरामद किए. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पिछले एक महीने के अंदर देहरादून के दो घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक दीपनगर निवासी आशा बिष्ट ने थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में महिला ने बताया कि 16 अक्टूबर को वो अपने घर पर ताला लगाकर हरिद्वार गई थी. इसके बाद 18 अक्टूबर को जब वो वापस घर लौटीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखी आलमारी से पांच सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी के साथ करीब 70 हजार की नकदी गायब है.

पढ़ें: दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी

उधर, महिला की तहरीर पर पुलिस ने थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को शांति विहार से गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 17 अक्टूबर को दीपनगर में उसने चोरी की थी. इसके अलावा एक महीने पहले एमडीडीए केदारपुरम में भी एक बंद घर में चोरी की थी.

वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से 49,800 रुपए नकद, 5 सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स और हेमा देवी के नाम का आधारकार्ड बरामद किया है.

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को शनिवार देर शांति विहार से गिरफ्तार कर लिया. चोर के पास से पुलिस ने नकदी सहित चोरी के सोने के जेवर बरामद किए. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पिछले एक महीने के अंदर देहरादून के दो घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक दीपनगर निवासी आशा बिष्ट ने थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में महिला ने बताया कि 16 अक्टूबर को वो अपने घर पर ताला लगाकर हरिद्वार गई थी. इसके बाद 18 अक्टूबर को जब वो वापस घर लौटीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखी आलमारी से पांच सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी के साथ करीब 70 हजार की नकदी गायब है.

पढ़ें: दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी

उधर, महिला की तहरीर पर पुलिस ने थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को शांति विहार से गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 17 अक्टूबर को दीपनगर में उसने चोरी की थी. इसके अलावा एक महीने पहले एमडीडीए केदारपुरम में भी एक बंद घर में चोरी की थी.

वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से 49,800 रुपए नकद, 5 सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स और हेमा देवी के नाम का आधारकार्ड बरामद किया है.

Intro:थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बन्द घरो में चोरी करने वाले शातिर चोर को कल देर रात नकदी सहित सोने के जेवर के साथ शांति विहार से ग्रिफ्तार किया।आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।आरोपी ने पिछले एक महीने के अंदर देहरादून में दो घरो में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।


Body:16 अक्टूबर को दीपनगर निवासी आशा बिष्ट अपने घर का ताला लगाकर रिश्तेदारी में हरिद्वार गई थी।ओर जब 18 अक्टूबर को जब घर वापिस लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के कमरे में रखी अलमारी से पांच सोने की चैन,एक सोने की अंगूठी के साथ करीब 70 हज़ार की नकदी चोरी हो गई।महिला की तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।और कल देर रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी को शांति विहार से ग्रिफ्तार किया।और पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 17 अक्टूबर को दीपनगर में चोरी की थी साथ ही एक महीने पहले एमडीडीए केदारपुरम में भी बन्द घर मे चोरी की थी।पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर नकदी 49 हज़ार 800 रुपए सहित 5 सोने की चैन,एक सोने की लेडिस अंगूठी बरामद की गई गई।इसके अलावा एमडीडीए केदारपुरम के बन्द घर से चोरी हुआ माल एक सोने की जेंट्स अंगूठी,एक जोड़ी सोने के टॉप्स के साथ हेमा देवी के नाम का आधारकार्ड बरामद किया।


Conclusion:थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को कल देर रात शांति विहार से ग्रिफ्तार किया गया है ओर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।वही आरोपी ने चोरी किये 70 हज़ार में से कुछ रुपय खाने पीने ओर नशे में खर्च कर दिए थे।साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

फोटो मेल की गई है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.