ETV Bharat / city

पीएम मोदी की जनसभा के दौरान यूथ कांग्रेस तलेगा पकौड़े - Opposition opposition

मोदी की रुद्रपुर में होने वाली जनसभा का विपक्ष ने विरोध करने का मूड बनाया है. यूथ कांग्रेस ने रैली के दौरान पकौड़े तलने का फैसला लिया है. साथ ही यूथ कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में, मैं भी बेरोजगार मुहिम छेड़ी है, इसके लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी डिग्रियों में, मैं भी बेरोजगार लिखकर बेरोजगार और युवा साथियों को जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा है.

यूथ कांग्रेस केन्द्र सरकार के विरोध में.
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 11:11 PM IST

देहरादून: पीएम मोदी की रुद्रपुर में होने वाली जनसभा का विपक्ष ने विरोध करने का मूड बनाया है. यूथ कांग्रेस ने रैली के दौरान पकौड़े तलने का फैसला लिया है. साथ ही यूथ कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में, मैं भी बेरोजगार मुहिम छेड़ी है, इसके लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी डिग्रियों में, मैं भी बेरोजगार लिखकर बेरोजगार और युवा साथियों को जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा है.

जानकारी देते विकास रावत, प्रवक्ता यूथ कांग्रेस


यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता विकास रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में जो वायदे किए थे, वह मात्र जुमला बनकर रह गए हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएम ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन बेरोजगारी ने पिछले 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. मोदी सरकार के जीएसटी और नोटबन्दी के फैसले से देश के युवा एक करोड़ नौकरियों से हाथ धो बैठे हैं.


मैं भी बेरोजगार मुहिम के बारे में बताते हुए विकास रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के नेताओं का बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह देना शिक्षित युवाओं का मजाक बनाना है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के विरोध में बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर पकौड़े तलने जा रही है और अपनी डिग्री में मैं भी बेरोजगार लिख बेरोजगार साथियों के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने जा रही है.

देहरादून: पीएम मोदी की रुद्रपुर में होने वाली जनसभा का विपक्ष ने विरोध करने का मूड बनाया है. यूथ कांग्रेस ने रैली के दौरान पकौड़े तलने का फैसला लिया है. साथ ही यूथ कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में, मैं भी बेरोजगार मुहिम छेड़ी है, इसके लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी डिग्रियों में, मैं भी बेरोजगार लिखकर बेरोजगार और युवा साथियों को जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा है.

जानकारी देते विकास रावत, प्रवक्ता यूथ कांग्रेस


यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता विकास रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में जो वायदे किए थे, वह मात्र जुमला बनकर रह गए हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएम ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन बेरोजगारी ने पिछले 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. मोदी सरकार के जीएसटी और नोटबन्दी के फैसले से देश के युवा एक करोड़ नौकरियों से हाथ धो बैठे हैं.


मैं भी बेरोजगार मुहिम के बारे में बताते हुए विकास रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के नेताओं का बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह देना शिक्षित युवाओं का मजाक बनाना है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के विरोध में बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर पकौड़े तलने जा रही है और अपनी डिग्री में मैं भी बेरोजगार लिख बेरोजगार साथियों के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने जा रही है.

Intro:slug-UK-DDN-sandeep rawat-youth congress on protest against pm modi

कांग्रेस पार्टी के सहयोगी संगठन यूथ कांग्रेस ने कल रूद्रपुर में होने जा रही प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के विरोध में पकोड़े तलने का फैसला लिया है। युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी डिग्रियों मे मैं भी बेरोजगार लिखकर बेरोजगार और युवा साथियों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने जा रही है।


Body: मैं भी बेरोजगार मुहिम की जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विकास रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में व 2017 के विधानसभा चुनाव में देश और प्रदेश के युवाओं के साथ जो वायदे किए थे वह मात्र एक जुमला बनकर रह गए हैं, पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी मगर बेरोजगारी के आंकड़े यह बताते हैं कि पिछले 45 सालों के रिकॉर्ड टूट चुके में प्रतिवर्ष जीएसटी ऒर नोटबन्दी से एक करोड़ लाख नौकरियो से युवा हाथ धो बैठे हैं। ऐसे में डबल इंजन की सरकार युवाओं ने केंद्र और राज्य मैं चुन करके दी थी जो रोजगार देने मे पूरी तरह से विफल साबित हुई है, भाजपा सरकार के नेता बेरोजगार युवाओं को पकोड़े बेचकर व चाय बेचकर रोजगार सृजन करने की सलाह दे रहे हैं , जिससे साबित होता है कि किस तरह से शिक्षित युवाओं का मजाक भाजपा सरकार ने उड़ाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के विरोध स्वरूप बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर पकोड़े तलने जा रही है और अपनी डिग्री में मैं भी बेरोजगार लिखकर एक मुहिम के तहत बेरोजगार साथियों को साथ लेकर जन जागरण अभियान चलाने जा रही है।

बाइट- विकास रावत, मुख्य प्रवक्ता, यूथ कांग्रेस


Conclusion:लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी के सहयोगी संगठन भी सक्रिय नजर आ रहे हैं, इसी कड़ी में कल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्येक जिला मुख्यालयों में पकोड़े तल कर और मैं भी बेरोजगार मुहिम के तहत पीएम मोदी पर निशाना साधने जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.