देहरादून: उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध चारों धाम में से तीन धामों के कपाट बंद हो चुके हैं. इस सीजन में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. इस बार अभी तक 32 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. इसके साथ ही अभी बदरीनाथ धाम की यात्रा जारी है. आगामी 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से बंद किये जाएंगे.
इस साल 7 मई को अक्षय तृतीय के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे. 9 मई को भगवान केदारनाथ और 10 मई को बदरीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये थे. जिसके बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती चली गयी. यही नहीं शुरुआती दिनों के मात्र 45 दिनों में ही बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों ने पिछले सारे सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. हालांकि चारधाम यात्रा के बीच में पड़ने वाले मानसून सीजन ने जरूर यात्रा में खलल डाला. मगर जब 15 सितम्बर के बाद दोबारा चारधाम यात्रा शुरू हुई तो यात्रियों ने यहां पहुंचने के लिए पहले से भी ज्यादा उत्साह दिखाया. जिसका नतीजा रहा कि इस साल यात्रा के सारे रिकॉर्ड टूट गये.
पढ़ें-भारत-आसियान संबंधों का विस्तार चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे का भी पड़ा असर
चारधाम यात्रा के शुरुआती दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ और बदरीनाथ दौरे का भी चारधाम यात्रा पर खासा असर पड़ा. इसके कारण यहां पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. 18 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारपुरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने केदारनाथ धाम में स्थित ध्यान गुफा में रात बिताई थी. इसके अगले दिन 19 मई को प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे थे. जिसका सकारात्मक और सुरक्षित संदेश देश-विदेश में गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्यान गुफा में जाने के बाद से तो मानों यहां यात्रियों का तांता लग गया.
पढ़ें-कोस्टगार्ड के अपर महानिदेशक बने कृपा नौटियाल, उत्तराखंड के हैं निवासी
केदारधाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का भी पड़ा फर्क
साल 2013 में आई आपदा की रात शायद लोग कभी न भूल पाएं. इस समय केदारनाथ सहित बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री चारों धाम की यात्रा अपने चरम पर थी. लाखों की संख्या में लोग इन चारों धामों में तीर्थ यात्रा कर अपने घरों को लौट रहे थे, तभी भंयकर आपदा ने मानों सब कुछ लील लिया. जिसके बाद कांग्रेस सरकार ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य का काम शुरू किया. जिसे सत्ता में आते ही पीएम मोदी ने अपनी देखरेख में करवाना शुरू किया. पीएम ने जब-जब केदारनाथ का दौरा किया तब-तब उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देखते हुए भी यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है.
गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब आने वाले यात्रियों की संख्या में भी हुआ इजाफा
इस सीजन यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या 4 लाख 65 हजार 534 पहुंच गयी है. जबकि पिछले साल 3 लाख 94 हजार 445 यात्रियों ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किये थे. वहीं इस साल गंगोत्री धाम आने वाले यात्रियों की संख्या 5 लाख 30 हजार 334 पहुंच गयी है. जबकि पिछले साल गंगोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या 4 लाख 47 हजार 838 थी. हेमकुंड साहिब में इस बार कुल 2 लाख 40 हजार 478 यात्री दर्शन करने पहुंचे थे ,जबकि पिछले साल हेमकुंड साहिब में 1 लाख 59 हजार 103 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे.
पिछले कुछ सालों में केदारनाथ की यात्रा करने पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या
- साल 2011 में कुल 4,00,511 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
- साल 2012 में कुल 5,73,040 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
- साल 2013 में कुल 3,33,656 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
- साल 2014 में कुल 40,922 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
- साल 2015 में कुल 1, 54,385 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
- साल 2016 में कुल 3,09,764 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
- साल 2017 में कुल 4,71,253 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
- साल 2018 में कुल 7,31,991श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये थे.
- साल 2019 में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं.