देहरादून: तेजी से हो रहे विकास कार्यों के बीच प्रदेश में साल दर साल विद्युत भार भी बढ़ता जा रहा है. बढ़ते विद्युत भार को देखते हुए उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) ने प्रदेश में 3 नए ग्रिड स्थापित करने के साथ 3 लीलोलाइन बिछाने का विचार बनाया है. पिटकुल की इस योजना का प्रस्ताव भी तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है.
गौरतलब है कि शासन को 400 किलोवाट का ग्रिड पीपलकोटी-खंदुखाल- श्रीनगर लाइन, 400 किलोवाट का ग्रिड खंदुखाल- श्रीनगर-रामपुरा लाइन, 400 किलोवाट का ग्रिड तपोवन- विष्णुगाड़-पीपलकोटी लाइन में स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा बात लीलोलाइन बिछाने की करें तो 400 किलोवाट की लीलोलाइन विष्णुप्रयाग-मुजफ्फरनगर पीपलकोटी में बिछाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
पढ़ें-हरिद्वारः महिलाओं को जागरूक बना रही संकल्प महिला समिति, चला रही कई अभियान
इसके साथ ही 220 केवी की लीलोलाइन काशीपुर-पंतनगर में बिछाने का प्रस्ताव है. वहीं 132kv की लीलोलाइन कोटद्वार-नजीबाबाद में भी बिछाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है. इसके साथ ही संचार व्यवस्था में सुधार लाने के लिए भी इस साल पिटकुल कुछ बड़े कदम उठाने जा रहा है. ट्रांसमिशन लाइनों के माध्यम से होने वाले संचार व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पिटकुल 994 किलोमीटर लाइनों को ऑप्टिकल फाइबर में बदलने जा रहा है.