देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद में परिवर्तन को लेकर वायरल हो रहे फर्जी पत्र को लेकर भाजपा ने मुकदमा दर्ज कराया है. फर्जी पत्र में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया बताया गया है. पत्र के वायरल होने के बाद प्रदेश भाजपा की काफी फजीहत हुई है.
मंगलवार को उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के परिवर्तन को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ. पत्र के मुताबिक धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पत्र वायरल होते ही कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ फर्जी लेटर वायरल होने के बाद भाजपा की काफी फजीहत हुई. भाजपा नेताओं को कई माध्यमों से सफाई देनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः हरक पर बोले धामी, कांग्रेस का प्रिंसिपल बना BJP में एलकेजी का स्टूडेंट
वहीं, उत्तराखंड प्रदेश भाजपा आईटी सेल द्वारा बुधवार को फर्जी लेटर को लेकर देहरादून एसएसपी को असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व का करतूत है. पुलिस द्वारा जल्द ही इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश किया जाएगा. साथ ही उन्होंने इसे भाजपा में अस्थिरता लाने और नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया षड्यंत्र करार दिया.