देहरादून: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आज से मालदेवता में तीन दिवसीय पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. बीएसएफ- इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग(बीआईएएटी) और उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने किया. वहीं, प्रतियोगिता के पहले दिन खराब मौसम की वजह से पैराग्लाइडिंग स्थगित करनी पड़ी.
बीआईएएटी के कमांडेंट आर. के नेगी ने बताया कि इस दौरान पैराग्लाइडिंग एकुरेसी के अलावा रोप क्लाइबिंग और वाटर स्पोर्ट्स जैसी प्रतियोगिताएं भी आजोजित की जाएंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से 80 से अधिक पैराग्लाइडर्स पहुंचे हुए हैं. जिसमें बीएसएफ के अलावा भारतीय सेना, भारतीय नेवी असम राइफल सहित अरुणाचल प्रदेश पुलिस के जवान भी शामिल हैं.
पढ़ें: 'हां-हां और ना-ना' के बाद बोले पवार, नहीं जाऊंगा ED दफ्तर
बता दें कि इस तीन दिवसीय पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल में आम जनता को भी पैराग्लाइडिंग के साथ ही रोप क्लाइम्बिंग जैसे अन्य साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.