देहरादून: आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन करने पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसका एनएसयूआई के युवा छात्र विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस और एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीएवी पीजी कॉलेज गेट के सामने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने बताया कि बीते दिनों में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता जो कि आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों का समर्थन कर रहे थे, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. उन्होंने बताया कि विरोध कर छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को संवैधानिक तरीके से प्रोटेस्ट करते हुए काले झंडे दिखाए. जिसके बाद पुलिस ने सरकार के दबाव में आकर छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित किया.
पढ़ें-उत्तराखंड में खुलेगा देश का पहला एनवायरमेंट स्कूल, पहाड़ी क्षेत्र में जमीन की तलाश शुरू
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस ने संवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जबरन 2 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखा जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि इसी का विरोध करते हुए वे प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें-सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ खड़े हुए एक लाख लोग, पुलिस अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने कहा अगर निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों द्वारा बढ़ाई गई फीस को वापस लेने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वे जेल भरो आंदोलन करेंगे.