देहरादून: कोरोना की दहशत को देखते हुए हर जगह एहतियात बरते जा रहे हैं. देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी भी इसे लेकर खासी जागरुक है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भी पार्टी ने आवाजाही न्यूनतम कर दी है. हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही भाजपा कार्यालय के लॉक डाउन की खबर पूरी तरह से गलत हैं.
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय के लॉकडाउन किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है, बल्कि भाजपा कार्यालय में आवाजाही को कम किया गया है.भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि पार्टी के उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुसार प्रदेश कार्यालय में आवाजाही को कम किया गया है. केवल जरूरी होने पर ही प्रदेश कार्यालय आने की सलाह दी गई है. उन्होंने लॉक डाउन जैसी किसी भी स्थिति से इंकार किया.
पढ़ें- कोरोना के चलते पंचकोसी वारुणी यात्रा पर लगी रोक, निर्देश पालन करने की भी अपील
इसके अलावा प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रदेश भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जन जागरण अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. साथ ही उन्होंने कहा रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर भी प्रदेश भाजपा पूरी तरह से तैयार है.
पढ़ें- भारत में कोरोना : केरल में मिले 12 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 235 हुई
जब से कोरोना वायरस देश और दुनिया में चर्चाओं में आया है तब से कई कई शब्द लोगों की रोज मर्रा की जिंदगी शामिल हुए हैं. जिनमें कोविड 19, आइसोलेशन, क्वॉरेंटाइन, सेनेटाइजर, मास्क और लॉकडाउन जैसे शब्द प्रमुख हैं. ये शब्द कुछ ही कुछ ही दिनों में ट्रेंड करने लगे हैं. इन सभी शब्दों में से एक सबसे संवेदनशील शब्द है लॉक डाउन. कोरोना वायरस का कहर जहां भी सबसे ज्यादा होता है वहां उसके बाद अगला शब्द लॉक डाउन ही सबसे ज्यादा सुनने को मिलता है.
पढ़ें- कोरोना अलर्ट: भारत-नेपाल के अधिकारियों ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
लॉकडाउन का मतलब कुछ विशेष परिस्थितियों से है जिसमें सभी तरह की आवाजाही के साथ ही आवश्यक निर्देशानुसार पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए और उसे एक जगह पर सीमित करने के लिए सरकार लॉकडाउन करती है. मगर कल से सोशल मीडिया पर उत्तराखंड भाजपा कार्यालय के लॉकडाउन की खबरे सुर्खियां बटोर रही हैं. जिन पर आज पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने रोक लगाई