देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है. प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यभर के जनपद प्रभारी सहित गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र प्रभारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने के दिशा निर्देश दिए गए.
पढ़ें:गढ़भोज को मिड-डे-मील में शामिल करने की उठी मांग
पुलिस का कोई भी कर्मचारी चुनाव में मतदान देने से वंचित न रहे: अनिल रतूड़ी
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने सभी जनपद प्रभारियों को आदेश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि विभाग का कोई भी पुलिसकर्मी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान उपयोग करने से वंचित ना रहें. उन्होंने कहा कि समय रहते सभी के नाम मतदान सूची अंकित करवाया जाए.
नेपाल बॉर्डर और अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी नजर: अशोक कुमार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान महानिदेशक अशोक कुमार ने शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी शरारती तत्वों पर सीआरपीसी गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान सांप्रदायिक तनाव और दुष्प्रचार करने वालों को चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई करने और सोशल मीडिया पर लोगों की हरकतों पर नजर रखने के निर्देश दिए.
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड डीजीपी अनिल रतूड़ी द्वारा जारी किए गए जरूरी दिशा-निर्देश
- चुनाव के दौरान भ्रमण पर आने वाले वीआईपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. समस्त जनपद प्रभारी वीआईपी के लिए अपने-अपने जनपदों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें.
- शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन की संख्या काफी कम है. इसे तत्काल बढ़ाया जाने के निर्देश.
- भौगोलिक सांप्रदायिकता, चुनावी रंजिश आदि कारणों से संवेदनशील रहने वाले मतदान केंद्रों की आलोचनीयता का आंकलन कर शांति व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए गए.
- शरारती तत्वों पर सीआरपीसी गुंडा, गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई सहित अवैध शराब पर कार्रवाई बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए.
- सभी जनपद प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि, साल 2014 और 2017 के चुनाव से संबंधित इलेक्शंस ऑफेंसेस के मुकदमे लंबित ना हो.
- बाहर से आने वाले सीपीएफ, होमगार्ड, पीएसी के रहने के लिए उपयुक्त आवासी व्यवस्था, संचार व्यवस्था, लाने ले जाने के लिए चयनित वाहनों की तैयारी के निर्देश.
- चुनाव के दौरान सांप्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार करने वालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखी जाए. साथ सोशल मीडिया पर भी इस तरह के लोगों की हरकत पर नजर रख कार्रवाई की जाए.
- संवेदनशील संस्थानों जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, डैम, चारधाम सहित सभी धार्मिक स्थलों आदि की विशेष तौर पर सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए सभी जनपद प्रभारियों को आदेश दिए गए.
- भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाने और एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश.
- अंतरराज्यीयों बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे, सूचना संकलन के लिए वीडियो कैमरे सहित सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान करने के लिए वायरलेस सेट स्थापित कर जानकारियों को साझा करने के सख्त निर्देश.
- समस्त जनपद प्रभारी एंटी ड्रग टास्क फोर्स के कार्यों की मासिक समीक्षा करने के साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि प्रदेश के सभी स्कूलों कॉलेजों में एक ड्रग विजिलेंट अधिकारी नियुक्त हो.