देहरादून: बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार माहिम वर्मा देहरादून पहुंचे. जहां पूर्व राजपुर विधायक राजकुमार और क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान माहिम वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए भविष्य में उत्तराखंड क्रिकेट को और ज्यादा बेहतर करने की बात कही. वहीं, इससे पहले माहिम वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव रह चुके हैं.
गौरतलब है कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने नामांकन किया था. ऐसे में उपाध्यक्ष पद पर किसी अन्य सदस्य का नामांकन पत्र न आने से माहिम वर्मा निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए.
पढ़ें: उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम, 63 फीसदी सीटों पर जमाया कब्जा
वहीं, उत्तराखंड में क्रिकेट को लेकर माहिम वर्मा ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में बहुत टैलेंट है. ऐसे में प्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कहा कि प्रदेश में क्रिकेट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलप करना उनका पहला फोकस है.
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि माहिम वर्मा और इनके पिता पीसी वर्मा ने क्रिकेट के क्षेत्र में काफी संघर्ष किया है. आज इस मुकाम पर पहुंच कर माहिम वर्मा ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.