ETV Bharat / city

सूर्यग्रहण के बाद लिया मां तुलजा भवानी का आशीर्वाद लेने पहुंचे भगत दा - Bhagat Singh Koshyari reached Akalkot

सोलापुर दौरे पर पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अक्कलकोट में स्वामी समर्थ के दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने तुलजापुर स्थित तुलजा भवानी के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा.

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari on Solapur visit
तुलजा भवानी के दर्शन करते महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 10:54 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 11:05 PM IST

महाराष्ट्र/देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों सोलापुर के दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे में बुधवार को भगत सिंह कोश्यारी ने अक्कलकोट में स्वामी समर्थ के दर्शन किए. इस दौरान श्री स्वामी समर्थ वृक्ष देवस्थान समिति ने भगत सिंह कोश्यारी को सम्मानित किया. वहीं सोलापुर दौरे में भगत सिंह कोश्यारी ने सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद तुलजापुर में मां तुलजा भवानी के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा.

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari on Solapur visit
भगत सिंह कोश्यारी को सम्मानित करती श्री स्वामी समर्थ वृक्ष देवस्थान समिति

बुधवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे पहले राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खेल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इसके बाद वे अक्कलकोट पहुंचे. जहां उन्होंने स्वामी जी के दर्शन किए. इस अवसर पर स्वामी समर्थ देवस्थान समिति के अध्यक्ष महेश इंगले, अमोल भोंसले, अकालकोट अन्नपुत्र बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे.

पढ़ें-CM ने सुनी जनता की गुहार, सुसुआ नदी पर पुल निर्माण की घोषणा

बता दें कि हाल में ही भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. सी विद्यासागर राव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया था. इससे पहले भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड भाजपा में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं.

महाराष्ट्र/देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों सोलापुर के दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे में बुधवार को भगत सिंह कोश्यारी ने अक्कलकोट में स्वामी समर्थ के दर्शन किए. इस दौरान श्री स्वामी समर्थ वृक्ष देवस्थान समिति ने भगत सिंह कोश्यारी को सम्मानित किया. वहीं सोलापुर दौरे में भगत सिंह कोश्यारी ने सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद तुलजापुर में मां तुलजा भवानी के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा.

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari on Solapur visit
भगत सिंह कोश्यारी को सम्मानित करती श्री स्वामी समर्थ वृक्ष देवस्थान समिति

बुधवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे पहले राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खेल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इसके बाद वे अक्कलकोट पहुंचे. जहां उन्होंने स्वामी जी के दर्शन किए. इस अवसर पर स्वामी समर्थ देवस्थान समिति के अध्यक्ष महेश इंगले, अमोल भोंसले, अकालकोट अन्नपुत्र बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे.

पढ़ें-CM ने सुनी जनता की गुहार, सुसुआ नदी पर पुल निर्माण की घोषणा

बता दें कि हाल में ही भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. सी विद्यासागर राव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया था. इससे पहले भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड भाजपा में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं.

Intro:mh_sol_03_governer_in_akklkot_7201168
राज्यपाल कोश्यारी स्वामी चरणी लीन,
राज्यपालांनी घेतले अक्कलकोटच्या स्वामी समर्थांचे दर्शन
सोलापूर-
राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांनी आज अक्कलकोट येथे स्वामी समर्थांचे दर्शन घेतले. यावेळी श्री स्वामी समर्थ वटवृक्ष देवस्थान समितीच्या वतीने राज्यपालांचा सत्कार करण्यात आला. राज्यपाल हे दोन दिवसाच्या सोलापूर जिल्हा दौऱ्यावर आहेत. राज्यपालांनी आज स्वामी समर्थांचे दर्शन घेतले.Body:राज्याचे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांनी अक्कलकोट येथील श्री स्वामी समर्थांचे दर्शन घेतले. कोश्यारी हे दोन दिवसाच्या सोलापूर जिल्हा दौऱ्यावर आले आहे. आज सकाळी राज्यपालांच्या हस्ते राज्यस्तरीय विद्यापीठ क्रिडा स्पर्धेचे उद्दघाटन करण्यात आले. या उद्दघाटन कार्यक्रमानंतर राज्यपाल हे अक्कलकोट येथे गेले आणि त्यांना स्वामींचे दर्शन घेतले.  
यावेळी स्वामी समर्थ देवस्थान समितीचे अध्यक्ष महेश इंगळे,अक्कलकोट अन्नछत्र मंडळाचे पदाधिकारी अमोल भोसले यांनी राज्यपाल कोश्यारी यांचे स्वागत केले.
यावेळी  सोलापूरचे जिल्हाधिकारी डॉ राजेंद्र भोसले, पोलीस अधीक्षक मनोज पाटील, अतिरिक्त जिल्हाधिकारी संजीव जाधव, उपविभागीय अधिकारी ज्योती पाटील, तहसिलदार अंजली मरोड आदी उपस्थित होते.Conclusion:
Last Updated : Dec 26, 2019, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.