देहरादून: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज है. सोमवार को उत्तराखंड के कई दिग्गज नेता नामांकन करेंगे. फिलहाल अभी तक मुख्य पार्टियों में बीजेपी के टिहरी और गढ़वाल लोकसभा सीट के प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया है. जबकि बीजेपी के तीन और कांग्रेस के पांच प्रत्याशियों का नामांकन करना बाकी है.
कांग्रेस के ये नेता आज करेंगे नामांकन
- अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा 11 बजे करेंगे नामांकन.
- नैनीताल से हरीश रावत 12.30 बजे करेंगे नामांकन.
- पौड़ी से मनीष खंडूड़ी 11.30 बजे करेंगे नामांकन.
- हरिद्वार से अम्बरीष कुमार 2 बजे करेंगे नामांकन.
- टिहरी से प्रीतम सिंह दोपहर 12.30 बजे कराएंगे नामांकन.
बीजेपी के ये नेता आज करेंगे नामांकन
- हरिद्वार में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे नामांकन.
- अल्मोड़ा में बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा करेंगे नामांकन.
- नैनीताल में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट करेंगे नामांकन.
शनिवार देर रात जारी हुई थी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट
आपको बता दें कि शनिवार को देर रात कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई थी. जिसके बाद रविवार को कलेक्ट्रेट में छुट्टी होने के कारण नामांकन नहीं हो पाया. ऐसे में नामांकन करने से छूटे सभी नेता आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.