देहरादून: कोरोना की मार इस बार कांवड़ मेले पर भी पड़ गई है. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते इस बार परंपरागत कांवड़ मेला नहीं होगा. उत्तराखंड सरकार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गंगाजल देने जाएगी. उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी.
कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते इस बार उत्तराखंड में होने वाले पारंपरिक कांवड़ मेले को सरकार ने अनुमति नहीं दी है, जिसके चलते इस बार उत्तराखंड में कावड़ और भोले के जयकारे नहीं सुनाई देंगे.
लंबे विचार-विमर्श के बाद आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने यह निर्णय ले लिया है कि इस बार कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा नहीं होगी. गुरुवार को शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी दी कि इस बार कावड़ यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन अगर अन्य राज्यों से सुझाव आता है कि वाटर टैंकर या फिर किसी अन्य माध्यम के जरिए उनके द्वारा निर्धारित किए गए स्थान पर गंगाजल पहुंचाना है तो इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है.
इसके अलावा शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि इस पारंपरिक कांवड़ मेले को लेकर सरकारों की पूरी आस्था है और यही वजह है कि प्रतीकात्मक रूप में कांवड़ के लिए आने वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की ओर से गंगाजल भेंट किया जाएगा और कावड़ यात्रा को इस तरह से इस बार मनाया जाएगा.
ये भी पढ़े: हरीश रावत ने लॉकडाउन के फैसले को गलत बताया, ईटीवी भारत से खास बातचीत
मदन कौशिक ने बताया कि कांवड़ यात्रा के श्रद्धालुओं को गंगाजल ले जाने में उत्तराखंड सरकार सहयोग भी करेगी. ये फैसला राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद लिया गया है.