देहरादून: एक भारत श्रेष्ठ भारत की पहल के तहत कर्नाटक पुलिस का एक दल इन दिनों उत्तराखंड आया हुआ है. सोमवार को इस दल ने पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी से मुलाकात की. इस दौरान कर्नाटक से आये दल ने प्रदेश में पुलिसिंग की वयवस्था समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. कर्नाटक पुलिस का यह दल 25 जनवरी को देहरादून पहुंचा था. यह दल 9 फरवरी तक देहरादून और हरिद्वार में पुलिसिंग, अपराधों के ट्रेंड के अलावा विवेचना और शिकायतों के निस्तारण पर अध्ययन करेगा.
भारत सरकार ने देश की भाषा, सस्कृति, धार्मिक और विविधता में एकता बनाने के उद्देश्य से एक भारत और श्रेष्ठ भारत की पहल शुरू की है. जिसके अंतर्गत एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जाकर वहां की पुलिसिंग का अध्ययन करेगी. इससे एक दूसरे की भाषा समझने के साथ ही पुलिसिंग के नये तौर तरीकों का पता चलेगा. इस कड़ी में कर्नाटक पुलिस का 15 सदस्य दल उत्तराखंड आया हुआ है. इस दल में एक निरीक्षक,एक उपनिरीक्षक,तीन मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षी शामिल हैं.
पढ़ें-काला धन मामला: संजीव चतुर्वेदी ने बढ़ाई मोदी सरकार की मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने PMO को भेजा नोटिस
उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली देखने और समझने यहां पहुंचा ये दल आज पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी से मिला.कर्नाटक का ये दल 9 फरवरी तक प्रदेश के दो बड़े जनपदों की पुलिसिंग का अध्यन करेगा. बता दें इससे पहले उत्तराखंड पुलिस का 15 सदस्यीय दल पिछले महीने से कर्नाटक गया है. कर्नाटक पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों का फीडबैक देते हुए बताया कि उत्तराखंड पुलिस के जवान जनता के साथ काफी विनम्रता से पेश आते हैं.
पढ़ें-शैलेश मटियानी पुरस्कारः बजट का रोना, करना पड़ता है सालों का इंतजार
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि कर्नाटक पुलिस दल को उत्तराखंड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट और राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई एसडीआरएफ के कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई है. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में एससीआरबी, सीसीटीएनएस,अपराध शाखा सहित अन्य विभागों के संबंध में दल को बताया गया है.