हरिद्वार: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनने जा रहा है. इस एयरपोर्ट से एयर इंडिया द्वारा नई फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है. यह फ्लाइट देहरादून, मुंबई, मद्रास और कोलकाता के लिए संचालित होगी. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि देहरादून स्थित एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जाएगा. जिसके बाद इस एयरपोर्ट पर विदेशी सर्विस देने वाली फ्लाइट भी उतर सकेंगी. इस क्रम में कल शनिवार से मुंबई, देहरादून, मद्रास, कोलकाता के लिए एयर इंडिया द्वारा नई फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सिस्टम में फंसे रोप-वे प्रोजेक्ट, सरकारें आती रहीं, घोषणाएं करती रहीं
वहीं, जो लोग पहले दिल्ली या दूसरे एयरपोर्ट से विदेशों के लिए अपनी फ्लाइट पकड़ते थे, उनके लिए भी यह राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री का कहना है कि पिछले 6 महीनों से इसके लिए प्रयास किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी. साथ ही सूबे में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.