ETV Bharat / city

इस बार पंचायत चुनावों में बहुत कुछ होगा नया, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल - उत्तराखंड में पंचायत चुनाव

प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. जिसके बाद से सूबे के 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 9:35 PM IST

देहारदून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. 13 सितम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना जारी होते ही चुनाव के परिणाम आने तक प्रदेश के 12 जिलों में आचार संहिता लागू रहेगी.

बता दें कि हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त हो रहा है. जिस कारण हरिद्वार जिला छोड़ बाकि प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. हालांकि हरिद्वार जिले में कुल 306 ग्राम पंचायत, 6 क्षेत्र पंचायत और एक जिला पंचायत है. साथ ही प्रदेश के बाकी बचे 12 जिलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट.

पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: हिंदी साहित्य के लिए अलंकरण से कम नहीं 'अलंकृता'

प्रदेश के 12 जिलों में तीन चरणों में होंगे चुनाव

  • 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक, पंचायत चुनाव के तीनों चरणों के लिए नामांकन भरे जाएंगे.
  • 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक, प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
  • 28 सितम्बर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. साथ ही इसी दिन पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
  • 5 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान की तिथि रखी गई है.
  • 4 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनाव के उम्मदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 11 अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे.
  • 9 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव के उम्मदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 16 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान की तिथि घोषित की गई है.
  • जिसके बाद 21 अक्टूबर को मतगाणना कर चुनाव परिणामो की घोषणा की जाएगी.

अब नहीं होंगे नए काम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश का 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है. अब इन जिलों में कोई भी नया काम शुरू नहीं हो पाएगा. कोई भी नया लाइसेंस, नया परमिट, नया राशन कार्ड साथ ही कोई भी फंड रिलीज नहीं हो सकता. साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन पर संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ऑनलाइन मिलेगी मतगणना की जानकारी
पिछले साल हुए नगर निगम चुनाव की तरह ही इस बार भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऑनलाइन काउंटिंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार अपने घर बैठे ही ऑनलाइन मतगणना की जानकारी ले पाएगा. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग मतगणना की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल एप्प भी जारी करेगा, जिससे हर विकासखंड के प्रत्याशियों की राउंड वाइज जानकारी ले पाएंगे.

प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायतो की स्थिति

  • जिला देहरादून में 401 ग्राम प्रधान, 3333 ग्राम पंचायत सदस्य, 220 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 30 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला उधमसिंह नगर में 376 ग्राम प्रधान, 3940 ग्राम पंचायत सदस्य, 273 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 35 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला रुद्रप्रयाग में 336 ग्राम प्रधान, 2444 ग्राम पंचायत सदस्य, 117 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 18 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला टिहरी में 1035 ग्राम प्रधान, 7377 ग्राम पंचायत सदस्य, 351 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 45 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला अल्मोड़ा में 1166 ग्राम प्रधान, 8286 ग्राम पंचायत सदस्य, 395 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 46 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला चमोली में 610 ग्राम प्रधान, 4356 ग्राम पंचायत सदस्य, 246 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला नैनीताल में 479 ग्राम प्रधान, 3789 ग्राम पंचायत सदस्य, 266 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 27 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला बागेश्वर में 407 ग्राम प्रधान, 2917 ग्राम पंचायत सदस्य, 120 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 19 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला उत्तरकाशी में 508 ग्राम प्रधान, 3564 ग्राम पंचायत सदस्य, 204 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 25 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने है.
  • जिला चम्पावत में 313 ग्राम प्रधान, 2295 ग्राम पंचायत सदस्य, 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 15 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने है.
  • जिला पिथौरागढ़ में 686 ग्राम प्रधान, 4956 ग्राम पंचायत सदस्य, 290 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 33 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला पौड़ी में 1174 ग्राम प्रधान, 8249 ग्राम पंचायत सदस्य, 372 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 38 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.

सभी पदों के लिए 144 चिन्ह तय किए गए हैं

  • ग्राम पंचायत सदस्य, पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए कुल 18 चिन्ह निर्धारित किए गए हैं.
  • ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आयोग ने कुल 40 चिन्हों का चयन किया है.
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के लिए 36 चिन्ह तय किए गए हैं.
  • जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग ने 40 चिन्ह निर्धारित किए हैं.
  • उपप्रधान पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आयोग ने 10 चिन्हों की सूची तैयार की है.

पंचायत चुनाव के कुछ अहम बिंदु
जनपदों की संख्या - 12
विकासखंडो की संख्या - 89
मतदान केंद्रों की संख्या - 8051
मतदान स्थलों की संख्या - 9856
कुल मतदाता - 43,11,423
पुरुष मतदाता - 22,06,330
महिला मतदाता - 21,05,093

देहारदून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. 13 सितम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना जारी होते ही चुनाव के परिणाम आने तक प्रदेश के 12 जिलों में आचार संहिता लागू रहेगी.

बता दें कि हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त हो रहा है. जिस कारण हरिद्वार जिला छोड़ बाकि प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. हालांकि हरिद्वार जिले में कुल 306 ग्राम पंचायत, 6 क्षेत्र पंचायत और एक जिला पंचायत है. साथ ही प्रदेश के बाकी बचे 12 जिलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट.

पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: हिंदी साहित्य के लिए अलंकरण से कम नहीं 'अलंकृता'

प्रदेश के 12 जिलों में तीन चरणों में होंगे चुनाव

  • 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक, पंचायत चुनाव के तीनों चरणों के लिए नामांकन भरे जाएंगे.
  • 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक, प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
  • 28 सितम्बर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. साथ ही इसी दिन पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
  • 5 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान की तिथि रखी गई है.
  • 4 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनाव के उम्मदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 11 अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे.
  • 9 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव के उम्मदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 16 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान की तिथि घोषित की गई है.
  • जिसके बाद 21 अक्टूबर को मतगाणना कर चुनाव परिणामो की घोषणा की जाएगी.

अब नहीं होंगे नए काम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश का 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है. अब इन जिलों में कोई भी नया काम शुरू नहीं हो पाएगा. कोई भी नया लाइसेंस, नया परमिट, नया राशन कार्ड साथ ही कोई भी फंड रिलीज नहीं हो सकता. साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन पर संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ऑनलाइन मिलेगी मतगणना की जानकारी
पिछले साल हुए नगर निगम चुनाव की तरह ही इस बार भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऑनलाइन काउंटिंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार अपने घर बैठे ही ऑनलाइन मतगणना की जानकारी ले पाएगा. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग मतगणना की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल एप्प भी जारी करेगा, जिससे हर विकासखंड के प्रत्याशियों की राउंड वाइज जानकारी ले पाएंगे.

प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायतो की स्थिति

  • जिला देहरादून में 401 ग्राम प्रधान, 3333 ग्राम पंचायत सदस्य, 220 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 30 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला उधमसिंह नगर में 376 ग्राम प्रधान, 3940 ग्राम पंचायत सदस्य, 273 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 35 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला रुद्रप्रयाग में 336 ग्राम प्रधान, 2444 ग्राम पंचायत सदस्य, 117 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 18 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला टिहरी में 1035 ग्राम प्रधान, 7377 ग्राम पंचायत सदस्य, 351 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 45 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला अल्मोड़ा में 1166 ग्राम प्रधान, 8286 ग्राम पंचायत सदस्य, 395 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 46 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला चमोली में 610 ग्राम प्रधान, 4356 ग्राम पंचायत सदस्य, 246 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला नैनीताल में 479 ग्राम प्रधान, 3789 ग्राम पंचायत सदस्य, 266 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 27 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला बागेश्वर में 407 ग्राम प्रधान, 2917 ग्राम पंचायत सदस्य, 120 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 19 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला उत्तरकाशी में 508 ग्राम प्रधान, 3564 ग्राम पंचायत सदस्य, 204 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 25 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने है.
  • जिला चम्पावत में 313 ग्राम प्रधान, 2295 ग्राम पंचायत सदस्य, 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 15 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने है.
  • जिला पिथौरागढ़ में 686 ग्राम प्रधान, 4956 ग्राम पंचायत सदस्य, 290 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 33 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
  • जिला पौड़ी में 1174 ग्राम प्रधान, 8249 ग्राम पंचायत सदस्य, 372 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 38 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.

सभी पदों के लिए 144 चिन्ह तय किए गए हैं

  • ग्राम पंचायत सदस्य, पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए कुल 18 चिन्ह निर्धारित किए गए हैं.
  • ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आयोग ने कुल 40 चिन्हों का चयन किया है.
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के लिए 36 चिन्ह तय किए गए हैं.
  • जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग ने 40 चिन्ह निर्धारित किए हैं.
  • उपप्रधान पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आयोग ने 10 चिन्हों की सूची तैयार की है.

पंचायत चुनाव के कुछ अहम बिंदु
जनपदों की संख्या - 12
विकासखंडो की संख्या - 89
मतदान केंद्रों की संख्या - 8051
मतदान स्थलों की संख्या - 9856
कुल मतदाता - 43,11,423
पुरुष मतदाता - 22,06,330
महिला मतदाता - 21,05,093

Intro:Body:

बता दें कि हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त हो रहा है. जिस कारण हरिद्वार जिला छोड़ बाकि प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. हालांकि हरिद्वार जिले में कुल 306 ग्राम पंचायत, 6 क्षेत्र पंचायत और एक जिला पंचायत है. साथ ही प्रदेश के बाकी बचे 12 जिलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं. वहीं, प्रदेश में कुल 43,11,423 मतदाता हैं. जिसमें से 22,06,330 पुरुष मतदाता और 21,05,093 महिला मतदाता हैं. 



12 जिलों में तीन चरणों में होंगे चुनाव




             
  • 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक, पंचायत चुनाव के तीनों चरणों के लिए नामांकन भरे जाएंगे.

  •          
  • 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक, प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

  •          
  • 28 सितम्बर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है.

  •          
  • 29 सितम्बर को पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 6 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान की तिथि रखी गई है.

  •          
  • 4 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनाव के उम्मदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 11 अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे.

  •          
  • 9 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव के उम्मदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 16 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान की तिथि घोषित की गई है.

  •          
  • जिसके बाद 21 अक्टूबर को मतगाणना कर चुनाव परिणामो की घोषणा की जाएगी.



अब नहीं होंगे नए काम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश का 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है. अब इन जिलों में कोई भी नया काम शुरू नहीं हो पाएंगा. कोई भी नया लाइसेंस, नया परमिट, नया राशन कार्ड साथ ही कोई भी फंड रिलीज नहीं हो सकता. साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन पर संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.



ऑनलाइन मिलेगी मतगणना की जानकारी

पिछले साल हुए नगर निगम चुनाव की तरह ही इस बार भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऑनलाइन काउंटिंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार अपने घर बैठे ही ऑनलाइन मतगणना की जानकारी ले पाएगा. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग मतगणना की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल एप्प भी जारी करेगा, जिससे हर विकासखंड के प्रत्याशियों की राउंड वाइज जानकारी ले पाएंगे.



प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायतो की स्थिति




             
  • जिला देहरादून में 401 ग्राम प्रधान, 3333 ग्राम पंचायत सदस्य, 220 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 30 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.

  •          
  • जिला उधमसिंह नगर में 376 ग्राम प्रधान, 3940 ग्राम पंचायत सदस्य, 273 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 35 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.

  •          
  • जिला रुद्रप्रयाग में 336 ग्राम प्रधान, 2444 ग्राम पंचायत सदस्य, 117 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 18 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.

  •          
  • जिला टिहरी में 1035 ग्राम प्रधान, 7377 ग्राम पंचायत सदस्य, 351 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 45 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.

  •          
  • जिला अल्मोड़ा में 1166 ग्राम प्रधान, 8286 ग्राम पंचायत सदस्य, 395 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 46 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.

  •          
  • जिला चमोली में 610 ग्राम प्रधान, 4356 ग्राम पंचायत सदस्य, 246 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.

  •          
  • जिला नैनीताल में 479 ग्राम प्रधान, 3789 ग्राम पंचायत सदस्य, 266 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 27 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.

  •          
  • जिला बागेश्वर में 407 ग्राम प्रधान, 2917 ग्राम पंचायत सदस्य, 120 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 19 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.

  •          
  • जिला उत्तरकाशी में 508 ग्राम प्रधान, 3564 ग्राम पंचायत सदस्य, 204 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 25 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने है.

  •          
  • जिला चम्पावत में 313 ग्राम प्रधान, 2295 ग्राम पंचायत सदस्य, 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 15 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने है.

  •          
  • जिला पिथौरागढ़ में 686 ग्राम प्रधान, 4956 ग्राम पंचायत सदस्य, 290 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 33 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.

  •          
  • जिला पौड़ी में 1174 ग्राम प्रधान, 8249 ग्राम पंचायत सदस्य, 372 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 38 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.



सभी पदों के लिए 144 चिन्ह तय किए गए हैं




             
  • ग्राम पंचायत सदस्य, पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए कुल 18 चिन्ह निर्धारित किए गए हैं.

  •          
  • ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आयोग ने कुल 40 चिन्हों का चयन किया है.

  •          
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के लिए 36 चिन्ह तय किए गए हैं.

  •          
  • जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग ने 40 चिन्ह निर्धारित किए हैं.

  •          
  • उपप्रधान पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आयोग ने 10 चिन्हों की सूची तैयार की है.



पंचायत चुनाव के कुछ अहम बिंदु

जनपदों की संख्या - 12 

विकासखंडो की संख्या - 89 

मतदान केंद्रों की संख्या - 8051

मतदान स्थलों की संख्या - 9856 

कुल मतदाता - 43,11,423

पुरुष मतदाता - 22,06,330 

महिला मतदाता - 21,05,093 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.