ETV Bharat / city

ICSE रिजल्ट: देहरादून की सौम्या 10वीं और वरदान 12वीं में 3rd टॉपर

देहरादून से एन मैरी स्कूल की सौम्या कृष्णात्रे ने 10वीं में 496 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है जबकि देहरादून के कॉरमन रेसिडेंशियल एंड डे स्कूल के वरदान गुप्ता ने भी 12वीं में 398 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है.

icse and isc result 2019
author img

By

Published : May 7, 2019, 4:29 PM IST

Updated : May 7, 2019, 6:01 PM IST

नई दिल्ली / देहरादून: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के अगले ही दिन काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया है. देहरादून से एन मैरी स्कूल की सौम्या कृष्णात्रे ने 10वीं में 496 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है जबकि देहरादून के कॉरमन रेसिडेंशियल एंड डे स्कूल के वरदान गुप्ता ने भी 12वीं में 398 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है.

12वीं क्लास में वरदान गुप्ता की देशभर में तीसरी रैंकिंग आयी हैं. वरदान देहरादून बल्लीवाला के रहने वाले हैं. उनके पिता अश्विन कुमार कॉरमन स्कूल में ही टीचर हैं.

पढ़ें- ऋषिकेश की बेटी ने गाड़े झंडे, गरीब बच्चों से लेकर कैदियों तक को सिखाई फैशन डिजाइनिंग, स्टार्स भी मुरीद

वरदान की मार्क्सशीट-

  • गणित- 99/100
  • इंग्लिश- 99/100
  • फिजिक्स- 100/100
  • कंप्यूटर- 100/100
  • कैमिस्ट्री- 97/100
  • बेस्ट फोर- 99.50

गौर हो कि इस बार ICSE 10वीं में 98.54% स्टूडेंट्स जबकि ISC 12वीं में 96.52% छात्र पास हुए हैं. 2019 आईसीएसई 10वीं परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और आईएससी 12वीं परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हुई थीं. पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर परिणाम को देखा सकता है.

बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) साल 1958 में अस्तित्व में आया था लेकिन बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति साल 1973 में मिली. तब से CISCE हर साल ISC और ICSE परीक्षा आयोजित करता आया है.

साल 2019 से ही सीआईएससीई कंपार्टमेंट एग्जाम भी आयोजन करेगा. इसके तहत फेल हो जाने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं. 12वीं के वो छात्र जो इंग्लिश और अन्य दो विषय पास कर चुके हैं और चौथे में फेल हैं, वे परीक्षा दे सकेंगे. ऐसे ही 10वीं के वो छात्र जो इंग्लिश और तीन अन्य विषय में पास हैं लेकिन पांचवें विषय में फेल हो गए हैं, वे परीक्षा दे सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा हर साल जुलाई के तीसरे महीने में होगी और रिजल्ट अगस्त में आएगा.

नई दिल्ली / देहरादून: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के अगले ही दिन काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया है. देहरादून से एन मैरी स्कूल की सौम्या कृष्णात्रे ने 10वीं में 496 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है जबकि देहरादून के कॉरमन रेसिडेंशियल एंड डे स्कूल के वरदान गुप्ता ने भी 12वीं में 398 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है.

12वीं क्लास में वरदान गुप्ता की देशभर में तीसरी रैंकिंग आयी हैं. वरदान देहरादून बल्लीवाला के रहने वाले हैं. उनके पिता अश्विन कुमार कॉरमन स्कूल में ही टीचर हैं.

पढ़ें- ऋषिकेश की बेटी ने गाड़े झंडे, गरीब बच्चों से लेकर कैदियों तक को सिखाई फैशन डिजाइनिंग, स्टार्स भी मुरीद

वरदान की मार्क्सशीट-

  • गणित- 99/100
  • इंग्लिश- 99/100
  • फिजिक्स- 100/100
  • कंप्यूटर- 100/100
  • कैमिस्ट्री- 97/100
  • बेस्ट फोर- 99.50

गौर हो कि इस बार ICSE 10वीं में 98.54% स्टूडेंट्स जबकि ISC 12वीं में 96.52% छात्र पास हुए हैं. 2019 आईसीएसई 10वीं परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और आईएससी 12वीं परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हुई थीं. पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर परिणाम को देखा सकता है.

बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) साल 1958 में अस्तित्व में आया था लेकिन बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति साल 1973 में मिली. तब से CISCE हर साल ISC और ICSE परीक्षा आयोजित करता आया है.

साल 2019 से ही सीआईएससीई कंपार्टमेंट एग्जाम भी आयोजन करेगा. इसके तहत फेल हो जाने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं. 12वीं के वो छात्र जो इंग्लिश और अन्य दो विषय पास कर चुके हैं और चौथे में फेल हैं, वे परीक्षा दे सकेंगे. ऐसे ही 10वीं के वो छात्र जो इंग्लिश और तीन अन्य विषय में पास हैं लेकिन पांचवें विषय में फेल हो गए हैं, वे परीक्षा दे सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा हर साल जुलाई के तीसरे महीने में होगी और रिजल्ट अगस्त में आएगा.

Intro:Body:

ICSE रिजल्ट: देहरादून की सौम्या 10वीं जबकि वरदान 12वीं में 3rd टॉपर





नई दिल्ली / देहरादून: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के अगले ही दिन काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया है. देहरादून से एन मैरी स्कूल की सौम्या कृष्णात्रे ने 10वीं में 496 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है जबकि देहरादून के कॉरमन रेसिडेंशियल एंड डे स्कूल के वरदान गुप्ता ने भी 12वीं में 398 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है.



बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर परिणाम को देखा सकता हैं. गौर हो कि इस बार ICSE 10वीं में 98.54% स्टूडेंट्स जबकि ISC 12वीं में 96.52% छात्र पास हुए हैं. 



2019 आईसीएसई 10वीं परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और आईएससी 12वीं परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हुई थीं. पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था. 



बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) साल 1958 में अस्तित्व में आया था लेकिन बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति साल 1973 में मिली. तब से CISCE हर साल ISC और ICSE परीक्षा आयोजित करता आया है.



साल 2019 से ही सीआईएससीई कंपार्टमेंट एग्जाम भी आयोजन करेगा. इसके तहत फेल हो जाने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं. 12वीं के वो छात्र जो इंग्लिश और अन्य दो विषय पास कर चुके हैं और चौथे में फेल हैं, वे परीक्षा दे सकेंगे. ऐसे ही 10वीं के वो छात्र जो इंग्लिश और तीन अन्य विषय में पास हैं लेकिन पांचवें विषय में फेल हो गए हैं, वे परीक्षा दे सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा हर साल जुलाई के तीसरे महीने में होगी और रिजल्ट अगस्त में आएगा.

 


Conclusion:
Last Updated : May 7, 2019, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.