ETV Bharat / city

विलुप्ति की कगार पर हिमालयी चूहा, ये है बड़ी वजह - Auchotona royally in Himalayan regions

रायली चूहे को स्थानीय भाषा में पायका और रूंगटा नाम से भी जाना जाता है. देखने और व्यवहार में यह खरगोश की तरह होता है.  अपने भोजन के लिए यह 80% औषधीय पौधों पर निर्भर रहता है.

विलुप्ति की कगार पर हिमालयी चूहा,
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 6:34 PM IST

देहरादून: मानवीय लापरवाही के कारण आज उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले कई जीव-जंतु विलुप्ति की कगार पर हैं. नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के तहत किए गए एक शोध में इसके जो कारण सामने आये हैं वो इस बात की तस्दीक करते हैं. इस शोध में प्लास्टिक कचरे को सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना गया है. ये मानवीय लापरवाही का ही नतीजा है कि आज उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले 'औचोटोना रॉयली' की संख्या साल दर साल घटती जा रही है.

विलुप्ति की कगार पर हिमालयी चूहा,
नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के शोध संयोजक गढ़वाल विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर एसएन बहुगुणा के मुताबिक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में प्लास्टिक कचरे की वजह से औचोटोना रॉयली नाम के हिमालयी चूहे की उम्र साल दर साल छह महीने से एक साल तक कम हो रही है. ऐसे में यदि आगे भी यही स्थिति बनी रही तो ये खास हिमालयी चूहा अगले कुछ सालों में पूरी तरह विलुप्त हो जाएगा.

पढ़ें-देहरादून पुलिस लूटकांड: सेमी ज्यूडिशियल टीम ने पूरी की जांज, आरोपी पुलिसकर्मी हो सकते हैं बर्खास्त

रॉयली चूहे को स्थानीय भाषा में पायका और रूंगटा नाम से भी जाना जाता है. देखने और व्यवहार में यह खरगोश की तरह होता है. अपने भोजन के लिए यह 80% औषधीय पौधों पर निर्भर रहता है. हिमालयी क्षेत्रों में मानवीय अतिक्रमण और उनके द्वारा फैलाया जा रहा कचरा इन चूहों के जीवन पर भारी पड़ रहा है. नतीजा धीरे-धीरे हर साल इन चूहों की उम्र कम होती जा रही है.

पढ़ें-दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर

ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब रॉयली चूहे हिमालयी क्षेत्रों से विलुप्त हो जाएंगे. इसलिए सभी को प्रयास करने चाहिए कि इस तरह की विलुप्त होती प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रयास करें. इन प्रजातियों का संरक्षण इसानों के लिए ही नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी बहुत जरुरी है.

देहरादून: मानवीय लापरवाही के कारण आज उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले कई जीव-जंतु विलुप्ति की कगार पर हैं. नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के तहत किए गए एक शोध में इसके जो कारण सामने आये हैं वो इस बात की तस्दीक करते हैं. इस शोध में प्लास्टिक कचरे को सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना गया है. ये मानवीय लापरवाही का ही नतीजा है कि आज उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले 'औचोटोना रॉयली' की संख्या साल दर साल घटती जा रही है.

विलुप्ति की कगार पर हिमालयी चूहा,
नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के शोध संयोजक गढ़वाल विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर एसएन बहुगुणा के मुताबिक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में प्लास्टिक कचरे की वजह से औचोटोना रॉयली नाम के हिमालयी चूहे की उम्र साल दर साल छह महीने से एक साल तक कम हो रही है. ऐसे में यदि आगे भी यही स्थिति बनी रही तो ये खास हिमालयी चूहा अगले कुछ सालों में पूरी तरह विलुप्त हो जाएगा.

पढ़ें-देहरादून पुलिस लूटकांड: सेमी ज्यूडिशियल टीम ने पूरी की जांज, आरोपी पुलिसकर्मी हो सकते हैं बर्खास्त

रॉयली चूहे को स्थानीय भाषा में पायका और रूंगटा नाम से भी जाना जाता है. देखने और व्यवहार में यह खरगोश की तरह होता है. अपने भोजन के लिए यह 80% औषधीय पौधों पर निर्भर रहता है. हिमालयी क्षेत्रों में मानवीय अतिक्रमण और उनके द्वारा फैलाया जा रहा कचरा इन चूहों के जीवन पर भारी पड़ रहा है. नतीजा धीरे-धीरे हर साल इन चूहों की उम्र कम होती जा रही है.

पढ़ें-दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर

ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब रॉयली चूहे हिमालयी क्षेत्रों से विलुप्त हो जाएंगे. इसलिए सभी को प्रयास करने चाहिए कि इस तरह की विलुप्त होती प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रयास करें. इन प्रजातियों का संरक्षण इसानों के लिए ही नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी बहुत जरुरी है.

Intro:SPECIAL Story

Visuals send from FTP

FTP Folder- uk_deh_01_himalayan_chuha_pkg_7201636

देहरादून- मानवीय लापरवाही की वजह से आज उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले कई जीव जंतु विलुप्ति की कगार पर पहुंच गए हैं । इसी के तहत नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के तहत किए गए एक शोध में हाल ही में यह बात सामने आई है की प्लास्टिक कचरे की वजह से उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाए जाने वाले चुके 'औचोटोना रॉयली' की संख्या साल दर साल घटती जा रही है ।

गौरतलब है कि नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के शोध संयोजक गढ़वाल विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के प्रोफ़ेसर एसएन बहुगुणा है । उनके मुताबिक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पहुँच रहे प्लास्टिक कचरे की वजह से औचोटोना रॉयली नामक हिमालयी चुके की उम्र साल दर साल छह महीने से एक साल तक कम हो रही है । ऐसे में यदि आगे भी यही स्थिति बनी रही तो यह खास हिमालयी चूहा अगले कुछ सालों में पूरी तरह विलुप्त हो जाएगा ।




Body:गौरतलब है कि और छोटू ना रायली चूहे को स्थानीय भाषा में पायका और रूंगटा नाम से भी जाना जाता है । देखने और व्यवहार में खरगोश की तरह होता है अपने भोजन में 80% औषधीय पौधे खाता है । लेकिन वर्तमान में लोग इन उच्च हिमालयी इलाकों में भी प्लास्टिक या अन्य कचरा फेंक रहे हैं । ऐसी स्थिति में यह हिमालयी चूहे इस प्लास्टिक कचरे को खाकर बीमार पड़ रहे हैं । हालांकि इनकी औसतन उम्र 6 से 7 साल है लेकिन प्लास्टिक कचरे को खाकर बीमार पड़ने की वजह से इनकी उम्र 6 महीने से 1 साल तक कम हो रही है ।


Conclusion:
Last Updated : Oct 20, 2019, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.