देहरादून: राजपुर रोड स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के महानगर महिला कांग्रेस कक्ष में एक शख्स ने जमकर हंगामा किया. शख्स ने महिला कक्ष में घुसकर वहां बैठी एक महिला के साथ अभद्रता की. जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत महिला महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन से की. महिला कक्ष में चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद हंगामा करने वाले शख्स को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझा कर शांत किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
दरअसल, महानगर कांग्रेस ने शनिवार को त्रिवेंद्र सरकार द्वारा गैरसैंण में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक हटाने के फैसले के विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम रखा था. प्रदर्शन के बाद सभी कांग्रेसी मुख्यालय पहुंचे. इतने में प्रेमनगर का रहने वाला वीरेश महानगर महिला कांग्रेस कक्ष में घुसा और वहां मौजूद महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता को धमकाने लगा. उस दौरान महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने भी वीरेश को समझाने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को पिछले चार सालों से जानते थे. किसी बात को लेकर दोनों में अनबन चल रही थी. जिसके परिणामस्वरूप वीरेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा और महिला को धमकाने लगा. बता दें कि पहले वीरेश प्रदेश किसान कांग्रेस से जुड़ा हुआ था मगर कुछ दिन पहले ही उसने अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. वहीं उसकी धर्मपत्नी ने भी महिला कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है.